×

IPL 2020 : MI और CSK में होगा पहला मुकाबला

आईपीएल के 13वें सीजन का लीग चरण (league phase) 17 मई को समाप्त होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 16, 2020 12:35 PM IST

Indian Premier League 2020, IPL Full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन के लीग स्टेज के कार्यक्रमों की घोषणा हो गई है। हालांकि आईपीएल की ओर से आधिकारिक घोषणा का अब भी इंतजार है लेकिन सोशल मीडिया पर सभी 8 फ्रेंचाइजी ने अपने टीम के मुकाबले जारी कर दिए हैं। आईपीएल के 13वें सीजन में शनिवार को दो मैच नहीं होंगे।

अगले दस साल तक सुपर ओवर नहीं देखना चाहते हैं न्यूजीलैंड के चयनकर्ता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार आईपीएल में शनिवार को होने वाले डबल हेडर को खत्म कर दिया गया है जिसका मतलब है कि इस बार एक सप्ताहांत और लंबा चलेगा।  फ्रेंचाइजी और ब्रॉडकास्टर को जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, इस बार केवल छह डबल हेडर मुकाबले होंगे और वो भी केवल संडे यानी रविवार को।

 

View this post on Instagram

 

As the AnbuDen dates join to form a W, just #WhistlePodu! #Yellove2020 🦁💛

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl) on

बता दें कि पहले शनिवार और रविवार दोनों दिन दो-दो मुकाबले होते थे लेकिन इस बार केवल रविवार को ही दो मुकाबले होंगे। आईपीएल की शुरुआत (IPL 2020 Opening Match) 29 मार्च को गत विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी।

 

View this post on Instagram

 

Chinnaswamy, here we come! Block your calendars! #PlayBold #NewDecadeNewRCB

A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore) on


आईपीएल का लीग चरण (league phase) 17 मई को समाप्त होगा।  इस लिहाज से इस बार का सीजन 50 दिनों तक चलेगा।  पिछले साल यह 44 दिनों तक चला था।  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आखिरी लीग मैच में घर पर मुंबई से भिड़ेगी।  नॉकआउट के शेड्यूल की घोषणा होना बाकी है।

 

View this post on Instagram

 

Up & away, we are coming your way! Mark your calendars. #PlayBold #NewDecadeNewRCB

A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore) on

टी20 विश्व कप 2020 खिताब जीत सकती है इंग्लैंड : लॉरेन विनफील्ड

TRENDING NOW

राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर बाकी सभी फ्रेंचाइजी अपने पुराने होम वेन्यू के साथ इस बार भी जुड़ी रहेंगी।  हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी को अपने संभावित दूसरे होम वेन्यू के रूप में चुना है।  आईपीएल 2020 मार्च 18 को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की तीन मैचों की वनडे सीरीज के समापन के 11 दिन बाद शुरू होगा।