×

हार्दिक पांड्या के कार्यभार पर ध्यान देना होगा, कुछ और फिनिशर तैयार कर रहे हैं : जयवर्धने

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच शनिवार के मैच से आईपीएल 2020 की शुरुआत होगी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 17, 2020 6:08 PM IST

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांडया चोट से उबरकर लंबे समय बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। हार्दिक आईपीएल के 13वें एडिशन में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा होंगे। टीम के कोच माहेला जयवर्धने ईपीएल के दौरान हार्दिक के कार्यभार पर करीबी नजर रखेंगे और उनका इरादा कुछ नए फिनिशर तैयार करने का है।

मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस उद्घाटन मैच में पिछले साल के उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी जो कि पिछले एक साल में हार्दिक का पहला मैच होगा। उन्हें पिछले साल पीठ दर्द के कारण ऑपरेशन करवाना पड़ा था।

‘सीनियर खिलाड़ियों को मैनेज करना धोनी की सबसे बड़ी चुनौती होगी’

जयवर्धने ने गुरुवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हार्दिक चोट से वापसी कर रहा है इसलिए हमें उस पर निगरानी रखनी होगी हालांकि वह नेट्स पर बहुत अच्छा दिख रहा है। दोनों पंड्या बंधुओं ने पिछले तीन – चार वर्षों में मुंबई की तरफ से अहम भूमिका निभाई है।’

श्रीलंका के पूर्व कप्तान को पूछा गया था कि क्या हार्दिक को फिर से फिनिशर की भूमिका सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हम पूर्व में हार्दिक का अलग अलग भूमिकाओं में उपयोग करते रहे हैं और हम इस पर गौर करेंगे। हमारे पास कुछ अन्य खिलाड़ी भी हैं जो यह भूमिका निभा सकते हैं, इसलिए जब भी मौका होगा तब हम किसी को मैच के आखिर तक बने रहने के लिए कह सकते हैं।’

PCB होने वाला है मालामाल, PTV स्‍पोर्ट्स के साथ किया 200 मिलियन डॉलर का करार

ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन के रूप में मुंबई के पास सलामी बल्लेबाज का विकल्प है लेकिन जयवर्धने ने स्पष्ट किया कि रोहित शर्मा – क्विंटन डिकॉक की सलामी जोड़ी के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘विकल्प होना अच्छा रहता है। क्रिस लिन का जुड़ना बहुत अच्छा है लेकिन हमारे पास रोहित और क्विंटन की जोड़ी है और पिछले सत्र में भी उन्होंने एक दूसरे का बहुत अच्छा साथ दिया था। हम इस जोड़ी के साथ ही बने रहेंगे। लिन की मौजूदगी से हमारे पास विकल्प रहेगा।’