×

आईपीएल 2020 में अपने फॉर्म से हैरान हूं: एबी डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने 30 गेंद में 51 रन बनाये जिससे आरसीबी ने पांच विकेट पर 163 रन जोड़े

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - September 22, 2020 3:15 PM IST

सनराजइर्स हैदराबाद (Sunrisers Hydrabad) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के पहले मैच में अर्धशतक जमाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा कि वह खुद पांच महीने के ब्रेक के बाद इस तरह के फार्म से हैरान हैं ।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने 30 गेंद में 51 रन बनाये जिससे आरसीबी ने पांच विकेट पर 163 रन जोड़े। डीविलियर्स ने कहा , ‘मैं खुद हैरान हूं। दक्षिण अफ्रीका में हमने एक प्रतिस्पर्धी मैच खेला था जिससे थोड़ा आत्मविश्वास आया था।’

IPL 2020 : मुझे याद नहीं कि कब मैं इससे पहले इस तरह से आउट हुआ था: वॉर्नर

उन्होंने कहा ,‘ एक 36 वर्ष का खिलाड़ी जिसने पांच छह महीने से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली , वह युवाओं के बीच आकर ऐसा खेले तो यह अच्छी शुरूआत है।खुश हूं कि बेसिक्स पर अडिग रहा।’

IPL 2020: विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल को दिया जीत का श्रेय

उन्होंने पहले ही आईपीएल (IPL) मैच में अर्धशतक जमाने वाले देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘वह काफी शर्मीला और कम बोलने वाला लड़का है। वह काफी प्रतिभाशाली है और मुझे कुछ बोलने की जरूरत नहीं है।’

TRENDING NOW

20 वर्षीय देवदत्त पडीक्कल ने डेब्यू मैच में 56 रन की पारी खेली।