×

ब्रावो को देखकर नहीं हंस रहे थे खलील; फैंस की आलोचना पर तेज गेंदबाज ने दी सफाई

चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 20 रन से जीत हासिल की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 15, 2020 4:45 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने सोशल मीडिया के जरिए साफ किया कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच के दौरान वो विंडीज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) पर नहीं हंस रहे थे।

मामला 13 अक्टूबर, मंगलवार को चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच का है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए।

पारी के 19वें ओवर के दौरान खलील ने ब्रावो को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर हैदराबाद को सफलता दिलाई थी। ब्रावो जब शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तब खलील मुस्कुराते हुए दिखे थे। फैंस को लगा कि हैदराबाद का ये तेज गेंदबाज ब्रावो का मजाक उड़ाने या उन्हें सेंड ऑफ देने के इरादे से हंस रहा है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई।

हालांकि खलील ने खुद सामने आकर मामले की सच्चाई बताई। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं डीजे ब्रावो पर नहीं हंस रहा था, उसका कारण कुछ और था, वो वास्तव में महान खिलाड़ी हैं, वो मेरे लिए बड़े भाई जैसे हैं।”

TRENDING NOW

ब्रावो भले ही उस मैच में बल्ले से कमाल ना दिखा पाए हों लेकिन उन्होंने दो अगम विकेट लेने के अलावा अपनी तेज फील्डिंग के दम पर मनीष पांडे को रन आउट कर चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाई।