×

IPL 2020 में पंजाब नहीं बल्कि इस टीम के लिए खेलेंगे अश्विन

अगले आईपीएल सीजन की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - November 6, 2019 10:47 AM IST

आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन अगले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आ सकते है। आईएएनएस में छपी एक खबर के हिसाब से पंजाब और दिल्ली टीमों ने अगले सीजन के लिए इस भारतीय स्पिनर को नीलामी से पहले ट्रेड कर लिया है।

खबर से जुड़े करीबी सूत्र के मुताबिक, “हां डील हो चुकी है, जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा।” अश्विन के दिल्ली टीम में जाने की अफवाह लंबे समय से क्रिकेत जगत में फैली हुई थी। हालांकि पूर्व भारतीय कोच और दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले के पंजाब टीम के कोच बनने के बाद इन खबरों पर विराम लगा था।

कुंबले ने कोच पद पर नियुक्ति के बाद दिए एक बयान में कहा था कि, “अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। मैं पिछले हफ्ते ही बोर्ड से जुड़ा हूं। आने वाले समय में हमें पता चलेगा की क्या फैसला लिया जाना है। मैंने स्क्वाड की पूरी जानकारी नहीं ली है। किन खिलाड़ियों को हम रीटेन करेंगे, किन्हें ट्रेड करेंगे, इन सब बातों पर अभी चर्चा नहीं की है।”

IPL 2020: नो बॉल चेक करने के लिए अतिरिक्त अंपायर; पॉवर प्लेयर नियम टला

TRENDING NOW

कोच कुंबले से पहले पंजाब फ्रेंचाइजी के सह-मालिक नेस वाडिया ने भी बयान दिया कि वो अश्विन को दिल्ली टीम के साथ ट्रेड नहीं करेंगे। ऐसे में ये खबर फैंस के लिए काफी चौंकाने वाली है। इस बीच भारतीय शीर्ष क्रम बल्लेबाज केएल राहुल को पंजाब का कप्तान बनाए जाने की चर्चा है।