×

IPL 2020: नो बॉल चेक करने के लिए अतिरिक्त अंपायर; पॉवर प्लेयर नियम टला

19 दिसंबर को कोलकाता में होगी आईपीएल 2020 की नीलामी प्रक्रिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Nov 06, 2019, 08:18 AM (IST)
Edited: Nov 06, 2019, 08:18 AM (IST)

बीसीसीआई ने मुंबई स्थित मुख्यालय में मंगलवार को हुई आईपीएल गवर्निग काउंसिल बैठक हुई, अगले सीजन में नो बॉल के लिए स्पेशल अंपायर नियुक्त करने का फैसला किया। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नो बॉल चेक करने के लिए एक अतिरिक्त अंपायर लाने पर चर्चा हुई।

गवर्निग काउंसिल के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, “अगर सबकुछ ठीक रहता है तो आईपीएल के अगले सीजन से नो बॉल चेक करने के लिए दो नियमित अंपायरों के अलावा एक अतिरिक्त अंपायर देखने को मिल सकता है। हम तकनीक का इस्तेमाल करना चाहते हैं। केवल नो बॉल की निगरानी करने के लिए हमारे पास अंपायर है। यहां भी एक अंपायर होगा, जो कि केवल नो बॉल पर ध्यान रखेगा और फिर थर्ड और फोर्थ अंपायर नहीं होगा।”

NZ vs ENG: इंग्‍लैंड के हाथ से फिसला जीता हुआ मैच, टी20 सीरीज में न्‍यूजीलैंड की 2-1 से बढ़त

इस बैठक के दौरान ‘पॉवर प्लेयर’ नियम लाने पर भी चर्चा हुई लेकिन किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका और अब भविष्य में इस पर और चर्चा होगी। इस नियम के तहत टीम मैच में कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म के बाद खिलाड़ी को बदल सकती हैं।

TRENDING NOW

बोर्ड से जुड़े सूत्र ने कहा, “आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम को लागू करना सही होगा। लेकिन ऐसी परिस्थितियों में इसकी संभावना ज्यादा नहीं है। सीधे आईपीएल में इसका प्रयोग करने से पहले हमें इस पर और ज्यादा चर्चा करना होगा।”