×

KXIP vs CSK: वॉटसन-डु प्‍लेसिस की 181 रन की साझेदारी से जीता चेन्‍नई, ये हैं मैच के 5 मुख्‍य किरदार

चेन्‍नई की टीम अब अंकतालिका में आठवें से छठे स्‍थान पर आ गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 4, 2020 11:48 PM IST

दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेल गए मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 10 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही आठवें स्‍थान पर मौजूद चेन्‍नई फ्रेंचाइजी अब दो स्‍थानो की बढ़त के साथ छठे पायदान पर आ गई है. आइये हम आपको इस मैच के पांच मुख्‍य किरदारों के बारे में बताते हैं.

शेन वॉटसन: चेन्‍नई के सलामी बल्‍लेबाज शेन वॉटसन ने 53 गेंदों पर 83 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्‍होंने 11 चौके और तीन छक्‍के लगाए. उन्‍होंने 156 से अधिक की स्‍ट्राइकरेट से रन बनाए.

फाफ डु प्‍लेसिस: वॉटसन ने अपने जोड़ीदार फाफ डु प्‍लेसिस के साथ 181 रन की नाबाद साझेदारी बनाकर चेन्‍नई की जीत सुनिश्चित की. इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे डु प्‍लेसिस ने मैच में 53 गेंदों पर 87 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्‍ले से 11 चौके और एक छक्‍का निकला.

शार्दुल ठाकुर: चेन्‍नई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने मैच में दो अहम विकेट लिए. पंजाब की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्‍तान केएल राहुल का 18वें ओवर में विकेट निकालकर ठाकुर ने ही उन्‍हें अंत में तेजी रन बनाने से रोका. राहुल के बाद निकोलस पूरन ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 17 गेंदों पर 33 रन बनाए. राहुल को आउट करने से एक गेंद पहले ही उन्‍होंने पूरन को भी चलता किया था.

पीयूष चावला: पीयूष चावल ने वैसे तो मैच में दो ओवर डालकर 11 की इकनॉमी से 22 रन लुटा दिए लेकिन मैच के दौरान उन्‍होंने ही पंजाब की टीम को पहला झटका दिया. आठ ओवरों में ही पंजाब की टीम ने बिना किसी नुकसान के 60 रन बना लिए थे. मैदान पर कप्‍तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल मौजूद थे. चावला ने अग्रवाल को सैम कर्रन के हाथों कैच आउट करवाया.

TRENDING NOW

केएल राहुल: पंजाब की टीम के कप्‍तान केएल राहुल सलामी बल्‍लेबाज के रूप में मैदान पर आ और 18वें ओवर तक खेलते रहे. उन्‍होंने इस दौरान मयंक अग्रवाल, मनदीप, निकोलस पूरन के साथ साझेदारी बनाकर स्‍कोर को 178 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.