×

IPL 2020: कप्तान स्टीव स्मिथ बोले-दुनिया के सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक हैं बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने शुक्रवार को खेले गए मैच में 2 विकेट झटकने के अलावा 26 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 31, 2020 12:41 PM IST

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 50वें मैच में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को 6 विकेट से पराजित कर दिया. स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी में 2 विकेट चटकाए उसके बाद बल्लेबाजी में 26 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. स्टोक्स की इस पारी को देख राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने उन्हें मूल्यवान खिलाड़ी बताया है.

शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में स्टोक्स ने पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) और मनदीप सिंह को पवेलियन भेजा. जीत  के बाद स्मिथ ने कहा, ‘बीते दो मैचों से वो शानदार खेल रहे हैं. उनके पास अलग-अलग शॉट्स हैं. वह अलग-अलग एरिया में गेंद को मारते हैं. वह काफी मूल्यवान खिलाड़ी हैं, विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक.’

स्टोक्स का बल्ला लंबे समय से आईपीएल में शांत था लेकिन पंजाब से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार शतक जमा उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी की.

यह राजस्थान की इस आईपीएल में लगातार दूसरी जीत है जिससे उसने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है.

TRENDING NOW

स्मिथ ने कहा, ‘कुछ मैच जीतना अच्छा है. लेकिन टूर्नामेंट में मायने रखता है कि आप सही समय पर अच्छा खेलें. हमें अभी भी काफी कुछ करना है और मैच जीतने हैं. आसानी से मैच जीतना अच्छा है. इससे नेट रन रेट में मदद मिलेगी.’