IPL 2020: मुंबई इंडियंस के कोच का बड़ा बयान- रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे डी कॉक
मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने का कहना है कि 13वें सीजन में रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक पारी की शुरुआत करेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बयान दिया था कि वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में भी सलामी बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे। कप्तान के इस बयान के बाद टीम के कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने उनके साथ बल्लेबाज के नाम का खुलासा किया है।जयवर्धने ने कहा है कि रोहित 13वें सीजन में दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। कोच के इस बयान का मतलब है कि मुंबई के स्क्वाड में शामिल विस्फोटक सलामी बल्लेबाजी क्रिस लिन इस सीजन सलामी बल्लेबाजी करते नहीं दिखेंगे।अबू धाबी से वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयवर्धने ने कहा, "लिन हमारे स्क्वाड के लिए एक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन रोहित और क्विंटन की जोड़ी ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों एक दूसरे का अच्छा साथ देते हैं, वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं और दोनों ही अनुभवी हैं। दोनों अच्छे लीडर भी हैं, इसलिए हम ऐसी चीज को ठीक करने की कोशिश क्यों करेगे जो टूटी ही नहीं है? हम इसे ही जारी रखेंगे।"पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज ने कहा, "लिन ऐसा विकल्प है जो हमें लचीला बनाता है और हम हमेशा ये यही चाहते हैं। हम कोशिश करते हैं कि टीम में और मूल्य जोड़ सकें और विकल्प हासिल कर सकें ताकि हम बड़े मैचों और टूर्नामेंट्स में अप्रत्याशित हो सकें। क्विंटन और रोहित बतौर कॉम्बिनेशन शानदार रहे हैं।"रोहित और क्विंटन ने पिछले सीजन में मुंबई के लिए खेले 15 मैचों में 37.66 की औसत से 565 रन बनाए थे, जिसमें पांच अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं।
Also Read
- 'सचिन को भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में 6 वर्ल्ड कप लग गए थे', अश्विन का बड़ा बयान
- WPL से जुड़ी मिताली राज, इस टीम की मेंटोर और सलाहकार बनीं
- IND vs NZ: भारत ने किया न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप, जानें बनें क्या-क्या रिकॉर्ड
- IND vs NZ: भारत ने किया न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप, जानें बनें क्या-क्या रिकॉर्ड
- IND vs NZ: 'सही बात बतानी चाहिए', तीन साल में सेंचुरी के सवाल पर रोहित शर्मा हुए नाराज
COMMENTS