×

गौतम गंभीर ने किया विश्‍लेषण, बताया पहले टी20 में मुंबई-चेन्‍नई में से किसकी होगी जीत

मलिंगा की जगह बोल्‍ट के साथ उतरेगी मुंबई तो चेन्‍नई ने नहीं चुना है सुरेश रैना का विकल्‍प.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 16, 2020 9:00 PM IST

IPL 2020 News Today: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लगता है कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की मौजूदगी में मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) का इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स पर पलड़ा भारी रहेगा।

गंभीर ने कहा कि सुरेश रैना के बिना चेन्नई के लिये इन दोनों तेज गेंदबाजों का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा। मुंबई ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज लेसिथ मलिंगा की जगह पर बोल्ट को अपनी टीम से जोड़ा है। मलिंगा निजी कारणों से 13वें आईपीएल से हट गये थे।

मुंबई और चेन्नई के बीच शनिवार को पहला मैच होगा और गंभीर ने कहा कि वह बोल्ट और बुमराह की जोड़ी को गेंदबाजी करते हुए देखने को लेकर उत्सुक हैं।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘‘मैं वास्तव में यह देखने को लिये उत्सुक हूं कि ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह नयी गेंद से कैसे गेंदबाजी करते हैं। हम सभी जानते हैं कि बुमराह और बोल्ट विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और टी20 प्रारूप में दोनों विकेट लेने में माहिर हैं। एक बायें हाथ का तेज गेंदबाज है जो दायें हाथ के बल्लेबाजों के लिये गेंद को अंदर लाता है जबकि बुमराह की गेंदबाजी की अलग तरह की शैली है। ’’

चेन्नई के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रैना निजी कारणों से आईपीएल से हट गये हैं और गंभीर का मानना है कि उनके बिना सीएसके के लिये तीसरा नंबर चुनौती होगा।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘चेन्नई सुपरकिंग्स के पास तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये सुरेश रैना नहीं होगा और यह उनके लिये चुनौती होगी। शेन वाटसन ने लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है, इसलिए यह देखना होगा कि उनके साथ कौन बल्लेबाजी की शुरुआत करता है और वे इन दोनों तेज गेंदबाजों का कैसे सामना करते हैं। ’’