×

IPL 2020: रविचंद्रन अश्विन के स्कैन की रिपोर्ट आई सामने, बोले-दर्द अब...

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान आर अश्विन का कंधा चोटिल हो गया था

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 22, 2020 10:40 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से खेल रहे हैं.  किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ मुकाबले में अपने पहले ही ओवर में अश्विन डाइव के प्रयास में कंधा चोटिल करा बैठे थे.हालांकि इस भारतीय स्पिनर ने उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही इससे उबर जाएंगे.

अश्विन का कहना है कि उनका दर्द काफी कम हो गया है और स्कैन की रिपोर्ट भी ‘उत्साहजनक’ है. अश्विन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ मैच के दौरान अपने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर रन रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे. इससे पहले उन्होंने इस ओवर में दो विकेट लिए थे.

‘ग्राउंड से बाहर जाते समय कंधे में बहुत दर्द हो रहा था’

अश्विन ने ट्वीट किया, ‘जब मैंने मैदान छोड़ा तो बहुत दर्द हो रहा था लेकिन अब दर्द कम हो गया है तथा स्कैन की रिपोर्ट भी काफी उत्साहजनक है.आपके स्नेह और सहयोग के लिए आभार.’

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि अश्विन को उम्मीद है कि वह आईपीएल में टीम के अगले मैच से पहले कंधे की चोट से उबर जाएंगे लेकिन इस पर अंतिम फैसला टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ड करेंगे.

दिल्ली अगले मुकाबले में चेन्नई से भिड़ेगी

अय्यर ने कहा, ‘मेरी अश्विन से संक्षिप्त बातचीत हुई और उन्होंने कहा कि वह अगले मैच के लिए तैयार रहेंगे.  इस मामले में हालांकि आखिरी फैसला फिजियो को करना है.  वह मजबूत मानसिकता वाले खिलाड़ी है उम्मीद है कि अगले मैच से पहले वह उपलब्ध होंगे. ’

TRENDING NOW

दिल्ली का अगला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ 25 सितंबर को है.  पहले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली को सुपरओवर में पराजित किया.