×

'पांडे जी ने मेरी तरह एक पारी खेली': वीरेंदर सहवाग ने की मनीष पांडे की तारीफ

सनराइजर्स हैदराबाद के मध्यक्रम बल्लेबाज मनीष पांडे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 83 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 23, 2020 3:47 PM IST

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले मध्यक्रम बल्लेबाज मनीष पांडे की जमकर तारीफ की है।

विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग को पांडे की पारी में अपनी शैली की झलक दिखी। उन्होंने अपने यू-ट्यूब शो ‘वीरु की बैठक’ में कहा, “कल, हैदराबाद ने राजस्थान को अपने गानों पर नचाया और दिखा दिया कि कठपुटली किसे कहते हैं और कठपुटली का आनंद कैसे लिया जाता है। पांडे जी ने मेरे जैसी पारी खेली और और राजस्थान को बर्बाद कर दिया।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि उसने बैठकर वीरू की बैठक के सारे एपिसोड देखे। उसके लिए अच्छा है। अब उसे वारंटी मिलेगी। विजय शंकर ने अच्छा समर्थन किया और विजय ‘रन’कर बन गया। अब लग रहा है कि हैदराबाद के मध्यक्रम की समस्या सुलझ गई है और उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना में नई जान आई है।”

TRENDING NOW

राजस्थान के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर हैदराबाद टीम 8 अंक लेकर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर आ चुकी है। सनराइजर्स को अभी चार और मैच खेलने हैं, ऐसे में अगर वो अगले सभी मैच जीत सकते हैं तो हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंटने की संभावना बढ़ जाएगी।