×

IPL 2020: विराट कोहली की अगुआई वाली RCB कल से शुरू करेगी ट्रेनिंग, पहली बार चैंपियन बनने पर है नजर

कोहली की अगुआई में आरसीबी की टीम एक बार फिर अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए चुनौती पेश करेगी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 26, 2020 6:21 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier Leaue) के 13वें एडिशन के लिए सभी 8 टीमें इस समय दुबई पहुंचकर अनिवार्य क्वारंटीन में समय बिता रही हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) टीम 6 दिन के क्वारंटी से गुजरने के बाद आईपीएल के लिए गुरुवार से तीन हफ्ते का ट्रेनिंग शिविर शुरू करेगी.

खिलाड़ी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में ट्रेनिंग करेंगे. आरसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन (Mike Hesson) ने कहा, ‘खिलाड़ियों ने पिछले कुछ महीने कई तरह के माहौल में बिताए हैं और फिटनेस तथा ट्रेनिंग के अलग अलग स्तर पर हैं. इसलिए सभी के लिए एक तरह की ट्रेनिंग सत्र के लिए तैयारी करने का सही तरीका नहीं होगा.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे सहयोगी स्टाफ की टीम ऐसे तरीके से काम करती रहेगी जिसमें लचीलापन होगा और प्रत्येक खिलाड़ी की मदद कर पाएगा.’

हेसन ने कहा, ‘खिलाड़ियों को मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से निखारने के लिए हमारे पास बेहद कुशल सहयोगी स्टाफ है जिससे कि तैयारी में प्रत्येक खिलाड़ी की मदद हो सके और वे अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने के लिए तैयार रहें.’

पहली बार चैंपियन बनने पर है  नजर 

कोहली की अगुआई में आरसीबी की टीम एक बार फिर अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए चुनौती पेश करेगी. मुख्य कोच साइमन कैटिच (Simon Katich) ने कहा, ‘हमारी तैयारी इसके इर्द गिर्द घूमती है कि खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए कम से कम तीन हफ्ते का समय देना है जिसके कि उनका शरीर प्रतियोगिता के लिए तैयार हो जाए.’

एक साथ पूरी टीम नहीं करेगी ट्रेनिंग

कैटिच ने बताया कि उन्होंने शुरू में समूहों में ट्रेनिंग की योजना बनाई जिससे कि लंबे ब्रेक के बाद बल्लेबाजों को पर्याप्त समय मिले. एक साथ पूरी टीम के ट्रेनिंग नहीं करने से कोरोना वायरस संक्रमण का जोखिम कम करने में भी मदद मिलेगी.

TRENDING NOW

आरसीबी के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग करेंगे.