×

रबाडा के झटका 4 विकेट हॉल, इन पांच खिलाड़ियों ने RCB को जीत से रखा दूर

बैंगलोर के खिलाफ 59 रन की जीत के साथ दिल्‍ली की टीम अंकतालिका में टॉप पर आ गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 6, 2020 12:06 AM IST

 

पृथ्‍वी शॉ ने दिलाई धमाकेदार शुरुआत: टॅस हारने के बाद पहले बल्‍लेबाजी के लिए आई दिल्‍ली की टीम को पृथ्‍वी शॉ 42(23) और शिखर धवन 32(28) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने साथ मिलकर 68 रन जोड़े। अपनी पारी में पृथ्‍वी ने पांच चौके और दो छक्‍के जड़े।

पंत ने खेली जुझारू पारी: रिषभ पंत ने वैसे तो मैच में 25 गेंदों पर 37 रन का योगदान दिया लेकिन पंत ही वो खिलाड़ी थी जिन्‍होंने मार्कस स्‍टोइनिस के साथ मिलकर शानदार शुरुआत के बाद टीम को बड़ा लक्ष्‍य सेट करने में मदद करी। अपनी पारी में पंत ने तीन चौके और दो छक्‍के जड़े।

मार्कस स्‍टोइनिस का तेज अर्धशतक: नंबर-5 पर बल्‍लेबाजी के लिए आए मार्कस स्‍टोइनिस ने मैच में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा। 12वें ओवर में श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद स्‍टोइनिस बल्‍लेबाजी के लिए आए। उन्‍होंने पहली बॉल से ही हिट करना शुरू कर दिया और 26 गेंदों पर 53 रन ठोक दिए। अपनी पारी में उन्‍होंने छह चौके और दो छक्‍के जड़े और नाबाद ही लौटे।

कगीसो रबाडा ने झटके चार विकेट: 197 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान बैंगलोर की टीम ने मैच जीतने का भरपूर प्रयास किया लेकिन रबाडा ने उनके इस मनसूबे का सफल नहीं होने दिया। बैंगलोर की तरफ से कप्‍तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 39 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया। विराट जैसे अहम बल्‍लेबाज को रबाडा ने ही 14वें ओवर में चलता किया। इसके अलावा शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और इसरु उदाना को भी रबाडा ने ही आउट किया।

अक्षर पटेल की किफायती गेंदबाजी: अक्षर पटेल ने दिल्‍ली के लिए दो विकेट निकाले। एरोन फिंच और मोइन अली उनका शिकार बने। पटेल ने सबसे ज्‍यादा किफायती गेंदबाजी की। उन्‍होंने अपने चार ओवरों में महज 28 रन दिए।

TRENDING NOW

एनरिक नॉर्टजे का तोड़ नहीं ढूंढ़ पाई RCB: एनरिक नॉर्टजे ने बैंगलोर के सबसे खतरनाक बल्‍लेबाज एबी डीविलियर्स को पवेलियन का रास्‍ता दिखाया। उन्‍होंने अपने चार ओवरों में 5:50 की इकनॉमी से 22 रन दिए।