×

IPL 2020: क्या नया लोगो विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB फ्रेंचाइजी की किस्मत बदल पाएगा?

आईपीएल 2020 सीजन 29 मार्च से शुरू होगा जिसमें 8 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 14, 2020 11:32 AM IST

Indian Premier League (IPL) franchise Royal Challengers Bangalore‘s (RCB): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपने स्तर पर जमकर तैयारी कर रही हैं. पिछले साल खिलाड़ियों की हुई नीलामी के बाद अब सभी फ्रेंचाइजी कैंप लगाने की तैयारी कर रही हैं. किसी टीम ने अपने कोच बदले तो किसी ने नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया. वहीं अब इस कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने भी लोगो को लेकर बदलाव किया है.

यशस्वी जायसवाल को वर्ल्ड कप में मिली ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ ट्रॉफी टूटी, लेकिन अब…

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली आरसीबी ने आईपीएल के 29 मार्च से शुरू हो रहे नए सीजन से पहले शुक्रवार को अपना नया लोगो प्रदर्शित किया. आरसीबी ने कहा कि नए लोगो में शेर के प्रतीक का इस्तेमाल किया गया है और यह टीम के भयमुक्त तथा उन्मुक्त रवैये को प्रतिबिंबित करता है.

इस मौके पर आरसीबी के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने कहा, ‘लोगो में शामिल किए गए प्रतीक आरसीबी की ताकत रहे प्रशंसकों को लगातार मनोरंजन मुहैया कराने की प्रतिबद्धता हैं.’ आरसीबी ने हाल में मुत्थूट फिनकॉर्प के साथ तीन साल की साझेदारी की घोषणा की है.

NZXIvsIND Tour Match, Day 1: पृथ्वी शॉ और शुबमन गिल खाता खोले बगैर लौटे पवेलियन, मयंक 1 रन बनाकर हुए आउट

आरसीबी ने कुछ ही दिन पहले अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रोफाइल तस्वीर हटा दी थी तथा इंस्टाग्राम के सभी पोस्ट भी हटा दिए थे. जिसके बाद पहले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सवाल पूछा था कि ये क्या गुगली है. इसके बाद कोहली ने भी टवीट किया था. आरसीबी अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. देखना दिलचस्प होगा कि लोगो में बदलाव करने से आरसीबी के टीम प्रदर्शन में कितना परिवर्तन होता है.

TRENDING NOW