×

देवदत्‍त पडीक्‍कल: बल्‍लेबाजी के दौरान विराट कोहली मेरे पास आए और बोले...

विराट कोहली और देवदत्‍त पडीक्‍कल के बीच मैच में 99 रन की साझेदारी बनी.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 3, 2020 11:03 PM IST

आईपीएल-13 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्‍कल (Padikkal) ने कहा है कि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ खेलना एक अलग अहसास है। पडीक्‍कल ने शनिवार को कप्तान के साथ 99 रनों की साझेदार बेंगलोर को राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) के खिलाफ आठ विकेट से जीत दिलाई।

धोनी की उखड़ती सांसे देख भड़क उठा KRK का गुस्‍सा, बोले- बेइज्‍जती कराना जरूरी है क्‍या ?

मैच के बाद पडीक्‍कल ने कहा, “यह अलग अहसास है। मैंने उन्हें काफी कम उम्र से देखा है और उनके साथ बल्लेबाजी करना एक अलग ही अनुभव है। वह मुझे प्रेरित कर रहे थे। मैं थका हुआ महसूस कर रहा था। क्रैम्प आ रहे थे लेकिन वो मेरा हौसला बढ़ा रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं टीम को जीतते हुए देखना चाहता हूं।”

सहवाग ने CSK की जमकर करी खिंचाई, बोले- धोनी के कूल बन गए फूल, मैच था या नेट प्रैक्टिस

“वह इसी तरह से बल्लेबाजी करते हैं और उन्होंने भी मुझसे यही कहा कि तुम भी इसी तरह से बल्लेबाजी करो। मैं गेंद के हिसाब से खेल रहा था। गेंद को जितने अच्छे से देख सकता था देख रहा था और अपने फैसले ले रहा था।”

TRENDING NOW

पडीक्‍कल ने शनिवार को इस आईपीएल में अपना तीसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 45 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहा। कप्तान कोहली ने 53 गेंदों पर 72 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे।