This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2020 : मुंबई इंडियंस खिलाड़ियों के साथ UAE में दिखे अर्जुन तेंदुलकर, फैंस में खुशी की लहर
4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले से होगी आईपीएल 2020 की शुरुआत
Written by India.com Staff
Last Published on - September 15, 2020 9:27 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के (Indian Premier League 2020) 13वें एडिशन का आयोज 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा. इस टी20 लीग के लिए सभी 8 टीमें कड़ी मेहनत कर रही हैं. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच होगा. रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई की टीम रिकॉर्ड 5वीं बार ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी.
इस बीच दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की मुंबई इंडियंस (MI) से जुड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. अर्जुन को मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), राहुल चाहर (Rahul Chahar) और जेम्स पैटिंसन (James Pattinson) के साथ समय बिताते हुए देखा गया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन आईपीएल 2020 नीलामी का हिस्सा नहीं थे. लेकिन उनकी तस्वीर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के साथ आने से फैंस ये जानना चाहते हैं कि ये युवा मुंबई के कैंप में आखिर क्या कर रहा है.
Our #Master Blaster SACHIN TENDULKAR’s SON –
ARJUN TENDULKAR in #MI Camp.
Left Arm Seamer
All-rounder#MumbaiIndians #OneFamily pic.twitter.com/eiBDDLpVCw
— பேட்டைக்காரன் (@Bigil99) September 14, 2020
अर्जुन को अभी आईपीएल में डेब्यू का इंतजार है. ये पहला मौका है जब अर्जुन को मुंबई के कैंप में देखा गया है. उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने अब तक साइन नहीं किया है. अर्जुन बतौर नेट गेंदबाज मुंबई इंडियंस टीम के साथ यूएई गए हैं. सभी फ्रेंचाइजी अपने साथ कई कई नेट बॉलर लेकर यूएई गई हुई हैं. अर्जुन भी मुंबई के बल्लेबाजों को नेट में बॉलिंग करते हुए भी दिखाई देंगे.
टीम इंडिया के नेट सेशन में भी देखे जा चुके हैं अर्जुन तेंदुलकर
TRENDING NOW
इससे पहले अर्जुन को कई बार टीम इंडिया के नेट सेशन में गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया है. अर्जुन एक तेज गेंदबाज हैं लेकिन उन्होंने कई बार बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है. 20 वर्षीय अर्जुन ने अब तक मुंबई अंडर19, मुंबई अंडर16 और मुंबई अंडर14 की ओर से खेला है.