×

IPL 2021 में द. अफ्रीकी क्रिकेटर्स के आने का रास्‍ता साफ, इस तारीख को आएंगे अधिकांश खिलाड़ी

पाकिस्‍तान की टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के चलते आईपीएल में खेलने वाले क्रिकेटर्स के आने को लेकर मामला फंसा हुआ था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 27, 2021 6:46 PM IST

आईपीएल (IPL 2021) से पहले पाकिस्‍तान के खिलाफ (Pakistan vs South Africa) सीमित ओवरों की सीरीज खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के भारत आने की संभावित तारीख सामने आ गई है. माना जा रहा है कि वनडे सीरीज खेलने के बाद नौ अप्रैल तक दक्षिण अफ्रीका के अधिकांश खिलाड़ी भारत आ जाएंगे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे के बाद आईपीएल में खेलने के लिए भारत पहुंच सकते हैं. आईपीएल की फ्रेंचाइजियां अगले महीने की शुरुआत में अपने खिलाड़ियों के लिए भारत आने का व्यवस्था कर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका को दो से 16 अप्रैल तक पाकिस्तान के साथ तीन वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं.

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइजी इस बात का आंकलन कर रही है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को लाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट के लिए पूलिंग संभव है या नहीं. दक्षिण अफ्रीका से आने वाले खिलाड़ियों को क्वारंटीन में नहीं रहना होगा क्योंकि बायो बबल में रहने वालों को अनिवार्य सात-दिन के क्वारंटीन से छूट दी जाती है.

दिल्ली कैपिटल्स के कगीसो रबाडा और एनरिक नॉर्जे, मुंबई इंडियंस के क्विंटन डी कॉक , राजस्थान रॉयल्स के डेविड मिलर और चेन्नई सुपर किंग्स के लुंगी एनगिडी नौ अप्रैल से शुरू होने वाली आईपीएल लीग में खेलने के लिए भारत आएंगे.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने वैसे भी आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को टी20 सीरीज से ब्रेक दिया है. रबाडा, डी कॉक, एनगिडी, मिलर और नॉर्टे को 2-7 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाले तीन वनडे मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया. लेकिन 10-16 अप्रैल तक होने वाले चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उन्हें टीम से बाहर रखा गया है.

TRENDING NOW