×

IPL 2020: पंजाब ने विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल के खिलाफ बनाई योजना, कोच ने किया खुलासा

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने टीम की रणनीति के बारे में बताया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 24, 2020 5:25 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टीम आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के छठे मुकाबले में आमने सामने होंगी.  पंजाब टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) का कहना है कि उनकी टीम पिछले मैच की गलतियों से सबक लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली आरसीबी (RCB) टीम के खिलाफ उतरेगी.

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कुंबले ने कहा, ‘विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स (AB De Villiers) और एरोन फिंच (Aaron Finch) के होने से आरसीबी की बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत है और वे सभी काफी अनुभवी भी हैं.  युवा देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) ने भी पिछले मैच में उनके लिए अच्छी बल्लेबाजी की थी. लेकिन हमारे पास अपनी योजना है. ‘

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम इससे निकलने में सक्षम हैं, लेकिन यह सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि उस दिन कौन अच्छा प्रदर्शन करता है.  पिछले एक महीने से भी ज्यादा से हमारी तैयारी बेहतरीन रही है.  दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच के बाद से हम बेहद सकारात्मक हैं कि हमें क्या करने की जरूरत है. ‘

TRENDING NOW

किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आईपीएल में अब तक 24 बार एक दूसरे के खिलाफ मैच खेली है, जिसमें से दोनों टीमों ने 12-12 मैच जीते हैं.