×

हार के बाद मयंक ने कहा- जब एक रन बाकी था, तभी खत्म करना चाहिए था मैच

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब टीम को सुपर ओवर में करारी हार मिली।

मयंक अग्रवाल (Twitter)

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 89 रनों की शानदार पारी खेलने के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब को जीत ना दिला सके मयंक अग्रवाल का कहना है कि वो मैच खत्म ना कर पाने से काफी नाखुश है।

इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे मैच के आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 3 गेंदो पर एक रन चाहिए था लेकिन दिल्ली के ऑलरांडर मार्कस स्टोइनिस ने पहले अग्रवाल और फिर क्रिस जॉर्डन का विकेट लेकर मैच टाई करा दिया। जिसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को आसानी से हराया।

मैच के बाद अग्रवाल ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारे लिए ये मुश्किल दिन था। इस मैच से सीखने के लिए कई सकारात्म चीजें हैं। जिस तरह से हमने वापसी की वो शानदार था, हमने नई गेंद के साथ जो गेंदबाजी की वो भी कमाल थी।”

IPL 2020, SRH vs RCB, Preview: बैंगलोर-हैदराबाद के मुकाबले में दिखेगा बल्लेबाजों का जलवा

भारतीय बल्लेबाज ने कहा, “हम जिस स्थिति में थे वहां से मैच खत्म ना कर पाने का बहुत दुख है…..बहुत बुरा लग रहा है। ये पहला मैच था, हम यहां से आगे जा सकते हैं, देखते हैं कि आगे के मैचों में चीजें कैसी रहती हैं। मुझे लगता है कि इस तरह का मैच खेलना शानदार था। हर कोई तैयार था, लड़कों ने काफी मेहनत की। निश्चित तौर पर मैच तभी खत्म करना चाहिए था, जब एक रन चाहिए था।”

किंग्स इलेवन पंजाब टीम का अगला मैच 24 सितंबर को दुबई में ही विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ है।

trending this week