×

सबसे खराब 20 गेंद खेलने के बावजूद आत्मविश्वास बरकरार था: राहुल तेवतिया

राजस्थान रॉयल्स के सामने 224 रन का लक्ष्य था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 28, 2020 12:17 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को शानदार जीत दिलाने वाले बल्लेबाज राहुल तेवतिया का कहना है कि अपनी पारी की शुरुआत में ‘सबसे खराब 20 गेंदें’ खेलने के बाद भी उनका आत्मविश्वास बरकरार था। तेवतिया की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 के बेहद रोमांचक मुकाबले में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को हराया। तेवतिया की पारी की शुरुआत काफी धीमी रही थी।

मयंक के शतक पर भारी पड़ा संजू-तेवतिया का तूफान, राजस्थान ने रचा इतिहास

उन्होंने जीत के बाद कहा ,‘ टीम को पता था कि मैं बड़े शॉट खेल सकता हूं । मुझे खुद पर भरोसा था। एक छक्का बल्ले से निकलने की देर थी । एक ओवर में पांच छक्के शानदार थे। मैंने लेग स्पिनर को मारने की कोशिश की लेकिन हो नहीं सका। इसलिए मैंने दूसरे गेंदबाजों को निशाना बनाया।’ तेवतिया ने कॉट्रेल के डाले 18वें ओवर में मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने कहा ,‘ मैं अपनी इस पारी को कभी नहीं भूल सकूंगा।’

राजस्थान रॉयल्स के सामने 224 रन का लक्ष्य था। उसे आखिरी तीन ओवरों में 51 रन चाहिए थे। बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए मजबूत नींव रखने वाले संजू सैमसन (42 गेंदों पर 85 रन, चार चौके, सात छक्के) और कप्तान स्टीव स्मिथ (27 गेंदों पर 50, सात चौके, दो छक्का) पवेलियन में विराजमान थे।

एक के बाद एक सीरीज हार रही पाक टीम के कोच ने कहा- जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ नहीं करेंगे ज्‍यादा प्रयोग

TRENDING NOW

ऐसे में तेवेतिया (31 गेंदों पर 53 रन, सात छक्के) ने कॉट्रेल के पारी के 18वें ओवर में पांच छक्के लगाकर पूरे समीकरण ही बदल दिए। नए बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर (तीन गेंद पर नाबाद 13) ने मोहम्मद शमी पर लगातार दो छक्के लगाए जबकि तेवतिया ने इसी ओवर में एक छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया। रॉयल्स ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसने अंतिम पांच ओवरों में 86 रन बनाए।