×

BCCI का ऐलान विदेशी खिलाड़ियों को उनकी राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए रिलीज करेंगी फ्रेंचाइजी

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की नीलामी में कुल 125 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 17, 2021 4:43 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी आठ फ्रेंचाइजियों को ये आदेश दिया है कि वो इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के विदेशी खिलाड़ियों को उनकी राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए रिलीज करेंगी।

दरअसल आईपीएल 2021 के शेड्यूल के दौरान दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान और न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के बीच सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज खेली जानी है। ऐसे में प्रोटियाज खिलाड़ी जहां टूर्नामेंट के शुरुआती दो हफ्तों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, वहीं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के क्रिकेटर आखिरी दो हफ्तों के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता रिचर्ज ब्रूक ने कहा है एएनआई से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि ब्लैककैप्स बोर्ड कीवी क्रिकेटर्स को पूरे आईपीएल टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत देगा। ब्रूक ने कहा, “हां, एनओसी दी जाएगी और हमारे क्रिकेटर पूरे सीजन के लिए उपलब्ध होंगे।”

IPL Auction 2021: गौतम गंभीर का कहना- RCB को है ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज की जरूरत

हालांकि दक्षिण अफ्रीका या इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस तरह की कोई खबर नहीं आई है। ये सूचना मिलन के बाद फ्रेंचाइजी अब नीलामी के दौरान इन विदेशी खिलाड़ियों पर दांव लगाने से कतरा रही हैं।

इनसाइड स्पोर्ट्स में छपी खबर के मुताबिक एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, “अगर दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तानी सीरीज 16 अप्रैल को खत्म हो रही है तो इसका मतलब है कि वो आईपीएल के पहले हफ्ते के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और फिर हमें क्वारेंटीन के नियमों को भी ध्यान में रखना होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने बीसीसीआई से इस मामले पर स्पष्टता की मांग की है। क्योंकि ऐसे में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटरों पर बोली लगाने का कोई मतलब नहीं बनता है। फिर हम अपने हिसाब से योजना बनाएंगे।”

IPL 2021 Auction: नीलामी शुरू होने से पहले देखें CSK, MI, RCB, SRH, DC, RR, KXP, KKR टीमों के फुल स्क्वाड

आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने वाले 14 दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर: क्रिस मॉरिस, रासी वान डेर डूसन, वेन पार्नेल, बेयूरन हेंड्रिक, हार्डस विलोजेन, एंडिल फेहलुकवेओ, डेरिन डुपाविलोन, मोर्ने मोर्कल, लिंडे जॉर्ज, ड्वेन प्रिटोरियस, डेविड विसे, जेराल्ड कोएट्ज़ी, मार्को जेनसन, जैक्स स्नेक।

TRENDING NOW

आईपीएल 2021 के लिए रीटेन किए गए दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी: फाफ डु प्लेसिस (CSK), लुंगी एनगिडी (CSK), कगिसो रबाडा (DC), एन्रीच नॉर्टजे (DC), क्विंटन डी कॉक (MI), डेविड मिलर (RR), एबी डीविलियर्स (RCB)