×

क्रिस लिन की मांग- IPL खत्म होने पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए चार्टर फ्लाइट का इंतजाम करे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर 15 मई तक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 27, 2021 6:32 PM IST

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) फ्रेंचाइजी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में खेल रहे क्रिस लिन (Chris Lynn) ने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के सुरक्षित स्वदेश लौटने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से चार्टर फ्लाइट का इंतजाम करने की अपील की है।

लिन का ये बयान ऑस्ट्रेलियाई सरकार के उस ऐलान के बाद आया, जिसमें भारत से आने वाली सभी फ्लाइट्स को 15 मई तक के लिए बैन करने का फैसला किया गया।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने मंगलवार को दिए बयान में साफ कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वतन लौटने के लिए अपनी खुद की व्यवस्था करनी होगी।

न्यूज कॉर्प मीडिया से बातचीत में लिन ने कहा, “मैंने मैसेज भेजा कि जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईपीएल के हर कॉन्ट्रेक्ट का 10 प्रतिशत हिस्सा लेता है, तो क्या इस साल हम टूर्नामेंट खत्म होने पर खिलाड़ियों की वापसी के लिए एक चार्टर फ्लाइट पर पैसा नहीं खर्च कर सकते?”

मॉरिसन ने ये भी स्पष्ट किया है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को किसी भी तरह की प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। इस पर लिन ने कहा, “हम शॉर्टकट नहीं मांग रहे हैं और हमन खतरों को जानकर ही ये चुना था लेकिन ये खत्म होने के बाद जल्द से जल्द घर वापस पहुंचना अच्छा होगा।”

उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि कई लोग हमसे कहीं ज्यादा बुरे हालात में हैं। लेकिन हम एक सख्त बायो सिक्योर बबल से जा रहे हैं और अगले हफ्ते वैक्सीन भी लगाएंगे इसलिए उम्मीद है कि सरकार हमें प्राइवेट चार्टर से घर आने देगी।”

TRENDING NOW

लिन के बयान से साफ है कि अगले हफ्ते से आईपीएल में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगावाई जाएगी। यानि कि बीसीसीआई ना केवल भारतीय बल्कि विदेशी खिलाड़ियों को भी वैक्सीन लगवाने का इंतजाम करेगी।