×

IPL 2021: विजय हजारे क्रिकेट के अपने फॉर्म को आईपीएल में दोहराना चाहते हैं Devdutt Padikkal

IPL की शुरुआत से पहले देवदत्त पडीक्कल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. हालांकि अब वह इससे उबर चुके हैं और अपनी घरेलू फॉर्म को इस लीग में भी जारी रखने को बेताब हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - April 12, 2021 1:18 PM IST

विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में दिखे युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) अब अपनी यही फॉर्म इस सीजन आईपीएल (IPL 2021) में भी जारी रखना चाहते हैं. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) का यह सलामी बल्लेबाज आईपीएल की शुरुआत से पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था, जिससे उबरकर वह वापस प्रैक्टिस पर लौट आए हैं.

पडीक्कल 22 मार्च को कोरोना संक्रमण के शिकार हुए थे और क्वॉरंटीन में रह रहे थे. उन्होंने आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कोरोना एक झटका था. काश यह नहीं होता लेकिन कुछ चीजों पर अपना नियंत्रण नहीं होता. मैं वापसी पर खुद को पूरी तरह से फिट रखने के लिए मेहनत कर रहा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘इस समय मैं पूरी तरह से ठीक हूं और अभ्यास कर पा रहा हूं. आईपीएल में आपको हमेशा 100 फीसदी तैयार रहना होता है. ऐसा नहीं होने पर आप प्रदर्शन नहीं कर सकते.’

आईपीएल के पिछले सत्र में 20 वर्ष के इस बल्लेबाज ने आरसीबी के लिए सर्वाधिक 473 रन बनाये थे. अपने पहले ही सत्र में उन्होंने पांच अर्धशतक लगाये थे. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने छह मैचों में 218 और विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 737 रन बनाए थे. विजय हजारे ट्रॉफी की 7 पारियों में उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक ठोके थे. यानी हर पारी में उन्होंने 50 या इससे ज्यादा रन कूटे थे. अब वह अपना यही प्रदर्शन आईपीएल में भी दोहराने को बेताब हैं.

TRENDING NOW

पडीक्कल ने कहा, ‘पिछला आईपीएल मेरे लिए शानदार था. यह बेहतरीन अनुभव था. मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी प्रदर्शन ठीक रहा और विजय हजारे ट्रॉफी से मैने अपनी लय हासिल की. अब आईपीएल के लिए मैं आत्मविश्वास से भरपूर हूं.’