×

IPL 2021: ताबड़तोड़ रन बरसा रहे हैं Prithvi Shaw, टीम इंडिया में चयन पर बोले...

इन दिनों पृथ्वी शॉ उम्दा फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि फिलहाल वह टीम इंडिया में अपनी वापसी पर नहीं सोच रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 11, 2021 1:59 PM IST

भारतीय टेस्ट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप हुए तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. घर लौटते ही शॉ ने यह ठान लिया कि उन्हें अब अपनी कमजोरियों पर जमकर मेहनत करनी है और आलोचकों को कोई मौका नहीं देना है. अगल पड़ाव घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी था. शॉ ने यहां जमकर रन बरसाए और उन्होंने मुंबई को इस खिताब का चैंपियन बना दिया. इसके बाद उन्होंने आईपीएल में एंट्री की तो सीजन के अपने पहले ही मैच में धमाल मचा दिया.

शॉ ने आईपीएल-14 (IPL 14) मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस मैच में 38 बॉल की अपनी पारी में 72 रन कूटे. इस पारी में उन्होंने 9 चौके 3 छक्के जड़े. इससे पहले शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 शतक लगाए. इन तमाम सफलताओं के बावजूद अभी वह भारतीय टीम में वापसी के बारे में नहीं सोच रहे हैं.

मैच के बाद शॉ ने कहा, ‘मैं अभी भारतीय टीम के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा क्योंकि टीम से निकाला जाना सचमुच काफी निराशाजनक था. मैं उससे आगे बढ़ गया हूं. मैंने मान लिया है कि मेरी बैटिंग तकनीक में कमी है और मुझे सबसे पहले उसे सुधारना है. मुझे इस पर काम करते हुए अपने आप में सुधार लाना है. इसके लिए मैं किसी तरह का बहाना नहीं बना सकता.’

TRENDING NOW

आईपीएल में अपनी इस बेहतरी पारी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हमने जो प्लान बनाया, उस पर अमल भी किया. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ड्रॉप होने के बाद मैं प्रवीण (आमरे) सर के पास गया. अपनी बैटिंग पर चर्चा की और फिर घरेलू मैच खेले, जिसका मुझे फायदा हुआ. मुझे बहुत खुशी है कि मैं वापसी कर सका. मेरी बैटिंग में जो भी कमी है, मैं उस पर काम कर रहा हूं.’