×

IPL 2021 KKR vs MI: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी कोलकाता नाइट राइडर्स; क्रिस लिन की जगह क्विंटन डी कॉक को मौका

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए 50वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Apr 13, 2021, 07:07 PM (IST)
Edited: Apr 13, 2021, 07:20 PM (IST)

रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और इयोन मोर्गन की कोलकाता नाइट राइडर्स टीमों के बीच खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पांचवें मैच में कप्तान मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

मुंबई के कप्तान रोहित ने कहा कि वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। उन्होंने बताया कि क्रिस लिन आज के मैच से बाहर हैं और मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटंन डी कॉक की वापसी हुई है जो कि हाल ही में सात दिन का क्वारेंटीन खत्म कर स्क्वाड से जुड़े थे।

14वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में वापसी कर रहे बांग्लादेशी ऑलराउंडक शाकिब अल हसन आज केकेआर टीम के लिए अपना 50वां मैच खेल रहे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती।

TRENDING NOW

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, मार्को जानसेन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।