×

IPL 2021: बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के बीच मुंबई में होंगे आगामी आईपीएल मैच, BCCI को मिली 7 मई तक की डेडलाइन

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीमों के खिलाड़ियों और स्टाफ की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो मैच स्थगित किए जा चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 4, 2021 12:35 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का 14वां सीजन इस हफ्ते फिर से मुंबई लौटेगा। बीसीसीआई दिल्ली और अहमदाबाद में होने आगामी मैचों को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में शिफ्ट करने की योजना बना रही है।

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीमों के खेमे में कोरोना वायरम मामलों के सामने आने के बाद बीसीसीआई ने सभी मैच मुंबई में आयोजित करने के जरूरी व्यवस्था करने के लिए खुद को 7 मई तक की डेडलाइन दी है।

जिन टीमों को टूर्नामेंट के फाइनल चरण के लिए दिल्ली और अहमदाबाद से कोलकाता और बैंगलोर जाना था, उन्होंने मौजूदा हालातों को देखते हुए वहां जाने से इंकार कर दिया है। वहीं दिल्ली में मौजूद टीमें देश की राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस मामलों के चलते डरी हुई हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अधिकारियों ने महाराष्ट्र के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे से मैचों के आयोजन में मदद करने की अपील की है। जिसके बाद ठाकरे ने सख्त प्रोटोकॉल के बीच मुंबई में आईपीएल मैचों के आयोजन को हरी झंडी दे दी है।

बीसीसीआई मुंबई के वानखेड़े और ब्रेबॉर्न स्टेडियम के साथ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम को आगामी मैचों के आयोजन के लिए तैयार करेगी।

TRENDING NOW