×

IPL 2021, MI vs DC: लगातार हार के बावजूद मुंबई के कोच बोले- टीम में नहीं है ज्‍यादा बदलाव की गुंजाइश

IPL 2021, MI vs DC: मुंबई को अब प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए अन्‍य टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करना होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 3, 2021 4:13 PM IST

IPL 2021, MI vs DC: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ शनिवार को मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के लिए आगे की राहें और कठिन हो गई हैं. रोहित शर्मा की टीम की नेट रनरेट खास अच्‍छी नहीं है. ऐसे में राजस्‍थान, पंजाब और कोलकाता के बराबर अंक होने के बावजूद भी उनके लिए प्‍लेऑफ की डगर में काफी रोड़े रहेंगे. टीम के बड़े बल्‍लेबाज चल नहीं रहे हैं. हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रुणाल पांड्या की खराब बल्‍लेबाजी टीम के लिए चिंता का विषय है. हालांकि इसके बावजूद गेंदबाजी कोच शेन बांड को लगता है कि मुंबई इंडियंस ने ज्‍यादा गलतियां नहीं की है जिसे सुधारने की जरूरत हो.

शेन बॉड से पूछा गया कि अब केवल दो मैच बचे हैं. क्‍या मुंबई इंडियंस इन दो मुकाबलों के लिए अपने गेम प्‍लान में परिवर्तन करेगा. बॉन्ड ने जवाब देते हुए कहा, हमारे पास कुछ ही ऐसी कमजोरी है जिसे सुधारने की आवश्यकता है.

IPL 2021, MI vs DC: “मुझे नहीं लगता की हमें योजना में बहुत बदलाव लाने की जरुरत है. मुझे नहीं लगता कि योजनाएं बहुत ज्यादा बदल जाएंगी. मुझे लगता है कि हमारी रन करने की क्षमता आप जानते हैं, किसी के लिए तीस को साठ में बदलना और मैच को समाप्त करना ज्यादा मुश्किल नहीं है.”

“अगर हमें अपनी योजनाओं को सरल रखनी है, खासकर जब बल्लेबाजी और स्कोर करना मुश्किल हो तो. हमारे पास कुछ एसी जगह हैं जिन्हें हमें सुधार करने की आवश्यकता है.”

TRENDING NOW

IPL 2021, MI vs DC: शेन बॉन्ड ने कहा, हम अभी भी प्रतियोगिता में हैं. भले ही हम दिल्‍ली से हार गए हैं. हम अगला गेम जीतने का अवसर देख रहे हैं और उम्मीद है कि यह हमारे लिए आखिरी गेम तक अवसर आएगा. हम ठीक खेल रहे हैं, हमें पता है कि हम लगभग अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं खेल रहे हैं, लेकिन हम अभी भी प्रतियोगिता में हैं, भले ही हमने पांच जीत हासिल की हैं . हमारे लिए कुछ और जीत और परिणाम हमारे रास्ते में जा सकते हैं और चीजें बदल सकती हैं.”