×

IPL 2021, MI vs SRH: टी नटराजन को पहले किया गया प्‍लेइंग-11 से बाहर, अब हैदराबाद की तरफ से दी गई ये सफाई

सनराइजर्स हैदराबाद ने आज के मैच में चार बदलाव किए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 17, 2021 9:38 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेट निदेशक टॉम मूडी (Tom Moody) ने स्पष्ट करते हुए बताया कि मुंबई इंडियंस (MI vs SRH) के खिलाफ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल (IPL 2021) के मुकाबले में तेज गेंदबाज टी. नटराजन (T Natarajan) को बाहर नहीं रखा गया बल्कि उन्हें आराम दिया गया है। हैदराबाद ने इस मुकाबले के लिए टीम में चार बदलाव किए। नटराजन के अलावा उसने जेसन होल्डर, रिद्धिमान साहा और शाहबाज नदीम को भी मुकाबले से बाहर रखा।

IPL 2021, MI vs SRH, Live Score and Updates: मुंबई बनाम हैदराबाद

मूडी ने कहा, “नटराजन T Natarajan) को बाहर नहीं किया गया बल्कि उन्हें आराम दिया गया है। हमें पता है कि उन्होंने पिछले छह महीनों में काफी क्रिकेट खेला है। हमें उनका ख्याल रखना है क्योंकि आईपीएल का सीजन लंबा चलना है। अगर वह 100 फीसदी फिट रहे तो जरूर खेलेंगे।”

TRENDING NOW

IPL के संबंध में ये सवाल सुनकर बोर होने लगते हैं एबी डीविलियर्स, बताई वजह

नटराजन T Natarajan) की जगह इस मुकाबले के लिए खलील अहमद को टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान, लेफ्ट आर्म स्पिनर अभिषेक शर्मा और बल्लेबाज विराट सिंह को शामिल किया गया है।