×

विराट भाई की कप्तानी में RCB के लिए खेलने को उत्साहित हूं: मोहम्मद अजहरूद्दीन

रॉयल चैलेंजरस बैंगलोग ने केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन को 14वें आईपीएल सीजन की नीलामी के दौरान 20 लाख में खरीदा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 24, 2021 6:06 PM IST

घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की नीलामी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी में शामिल हुए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में खेलने और उनसे सीखने के लिए उत्साहित हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अजहरूद्दीन ने कहा, “आरसीबी मेरी पसंदीदा टीम है। विराट भाई के नेतृत्व में खेलना मेरे लिए बेहद खास होगा। विराट भाई मेरे लिए आदर्श हैं। उनकी कप्तानी में खेलना सपना सच होने जैसा है। ये अब भी सपने जैसा लग रहा है। मैं उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने, बल्लेबाजी टिप्स और फिटनेस टिप्स लेने के लिए उत्साहित हूं।”

कोहली की आरसीबी टीम ने 14वें सीजन की नीलामी के दौरान अजहरूद्दीन को 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है। अजहर ने बताया कि नीलामी के दौरान वो अपने साथी और केरल के एक और शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ थे।

IPL 2021: कंधे की सर्जरी कराएंगे श्रेयस अय्यर;आईपीएल के14वें सीजन से बाहर होने की संभावना

उस दिन को याद करते हुए उन्होंने कहा, “मैं विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए अभ्यास करके लौटा था। संजू और निधेश मेरे साथ बैठकर नीलामी देख रहे थे। जब मेरा नाम लिया गया तो मैं काफी नर्वस था। मैं इस साल आईपीएल खेलना चाहता था क्योंकि मेरा घरेलू सीजन बेहद शानदार रहा था।”

TRENDING NOW

अजहरूद्दीन ने आगे कहा, “संजू ने मेरे चेहरे पर टेंशन देखी और कहा ‘शांत रहो भाई, सब ठीक होगा, तुमने अच्छा काम किया है’। एक बार आरसीबी ने मुझे चुन लिया तो संजू ने ताली बजाना शुरू कर दिया और सभी ने मिलकर जश्न मनाया।”