×

MS Dhoni पूरी तरह फिट हैं, अगले 2-3 साल चेन्‍नई के लिए खेल सकते हैं: CSK के CEO का बड़ा बयान

MS Dhoni की कप्‍तानी में ही चेन्‍नई सुपर किंग्‍स तीन बार आईपीएल चैंपियन बनी है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 8, 2021 12:53 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahinder Singh Dhoni) भले ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हों लेकिन इसके बावजूद भी वे अगले दो सालों तक आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सीईओ कासी विश्‍वनाथन ने ये साफ कर दिया है कि धोनी एक दो साल तक आईपीएल खेलते रहेंगे.

न्‍यूज एजेंसी आइएएनएस से बातचीत के दौरान कासी विश्‍वनाथन ने कहा, “महेंद्र सिंह धोनी (Mahinder Singh Dhoni) ने जो भी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए किया हम उससे काफी खुश हैं. ये महज उनकी कप्‍तानी की बात नहीं है. वो हमारी टीम के गाइड व लीडर हैं. वो टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.”

कासी विश्‍वनाथन ने कहा, “हमें लगता है कि वो अभी भी अच्‍छे हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर भी टीम में काफी महत्‍व रखते हैं. वो अगले एक या दो साल तक चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए खेल सकते हैं. वो पूरी तरह से फिट हैं. वो काफी ट्रेनिंग भी करते हैं. मुझे कोई कारण नजर नहीं आता जिसके चलते उन्‍हें अभी आईपीएल खेलना बंद कर देना चाहिए.”

TRENDING NOW

बता दें कि बीते आईपीएल सीजन में पहली बार चेन्‍नई सुपर किंग्‍स प्‍लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी. जिसके चलते महेंद्र सिंह धोनी (Mahinder Singh Dhoni) की काफी आलोचना भी हुई थी. मौजूदा आईपीएल सीजन के पहले हिस्‍से में चेन्‍नई का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वो टॉप-4 टीमों में शुमार है.