×

टीम के पांचवें नंबर पर होने से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि दूसरे चरण का प्रदर्शन ज्यादा महत्वपूर्ण होगा: तबरेज शम्सी

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का पहला चरण खत्म होने तक राजस्थान रॉयल्स अंकतालिका में शीर्ष पांचवें स्थान पर है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 17, 2021 4:01 PM IST

यूएई में आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से जुड़े स्पिनर तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) का मानना है कि रविवार से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में पहले चरण का प्रदर्शन मायने नहीं रखेगा क्योंकि सभी टीमों के लिये यह नये सिरे से शुरुआत होगी।

आईपीएल को मई में बायो बबल में कोविड-19 के मामले पाये जाने के कारण बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। पहले चरण के खत्म होने तक राजस्थान रॉयल्स अंकतालिका में शीर्ष पांचवें स्थान पर है।

रॉयल्स की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शम्सी ने कहा, ‘‘टीम चाहे पहले स्थान पर हो या पांचवें, टूर्नामेंट के आधे चरण तक की स्थिति वास्तव में मायने नहीं रखती है। आप दूसरे चरण में कैसा प्रदर्शन करते हो वो मायने रखता है।’’

विश्व में नंबर एक टी20 गेंदबाज शम्सी इस सप्ताह के शुरू में श्रीलंका से लौटने के बाद अभी क्वारेंटीनमें हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि हम अभी अच्छी स्थिति में हैं और अभी हमें आधा टूर्नामेंट खेलना है इसलिए ये बाकी बचे मैचों में हमारे प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।’’

शम्सी ने अब तक दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 30 वनडे में 40 विकेट और 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 49 विकेट लिये हैं। आईपीएल नीलामी में उनकी कभी खास मांग नहीं रही और उन्होंने स्वीकार किया पहले इससे उन पर प्रभाव पड़ता था।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व में जब मैं युवा था इससे (आईपीएल में नहीं चुना जाना) मैं थोड़ा प्रभावित होता था, लेकिन जैसे जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती है आपको अहसास हो जाता है कि जिंदगी में इससे महत्वपूर्ण कई चीजें हैं।’’