×

IPL 2021: पहली हार से 2 पायदान नीचे गिरी RCB, ऑरेंज कैप पर Shikhar Dhawan का कब्जा बरकरार

रविवार को RCB की टीम इस सीजन अपना पहला मैच हारी और अब वह प्वॉइंट्स टेबल में भी तीसरे स्थान पर खिसक गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Apr 26, 2021, 08:51 AM (IST)
Edited: Apr 26, 2021, 08:51 AM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में रविवार को दो मुकाबले खेले गए. दिन के पहले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से 69 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी की इस सीजन खेले 5 मैचों में यह पहली हार है. दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया. इससे प्वॉइंट्स टेबल के पहले तीन स्थानों में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है. नंबर 1 पर अपनी पकड़ बनाए हुए आरसीबी अब तीसरे पायदान पर खिसक गई है.

एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके अब लय पकड़ती नजर आ रही है और कल आरसीबी पर धमाकेदार जीत के बाद वह पहले पायदान पर पहुंच गई है, जबकि दिल्ली कैपटिल्स ने दूसरे पायदान पर कब्जा जमाया है.

इन तीनों टीमों की स्थिति और अंक एक से हैं. तीनों ने ही अब तक 5-5 मैच खेलकर 4-4 में जीत, जबकि 1-1 में हार का सामना किया है. नेट रनरेट के हिसाब से इनकी पॉजिशन तय हुई है. सीएसके (+1.612) का नेट रनरेटन सबसे बेहतर है. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (+0.334) और फिर आरसीबी (+0.096) का नाम है.

ऑरेंज कैप:

इस सीजन टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप की रेस की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने यहां अपनी बढ़त अभी बनाए हुई है. धवन ने रविवार को खेली अपनी 5वीं पारी में 28 रन जोड़े, जिसकी बदौलत उन्होंने अपना टोटल 259 पर पहुंचा दिया है. उनके बाद केएल राहुल का नाम है, जो उनसे 38 रन पीछे हैं. चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस 214 रन बनाकर तीसरे पायदान पर हैं.

पर्पल कैप

TRENDING NOW

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने पर्पल कैप की रेस की अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. रविवार को उन्होंने सीएसके खिलाफ 3 विकेट अपने नाम किए, जिससे उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा कुल 15 विकेट अपने नाम किए हैं. हर्षल के बाद दिल्ली के आवेश खान 11 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.