This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2021: Chris Gayle ने किया माइकल जैक्सन का 'Moon Walk', पंजाब किंग्स ने दिया मजेदार कैप्शन
पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हो गया है.
Written by India.com Staff
Last Published on - April 7, 2021 9:07 PM IST

IPL 2021: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2021 (Indian Premier League 2021) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 12 अप्रैल को अपने अभियान की शुरुआत करनी है. टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हो चुका है, जिससे ये कैरेबियाई क्रिकेटर काफी खुश है. गेल ने इस खुशी में माइकल जैक्सन के फेमस सॉन्ग ‘स्मूथ क्रिमिनल’ पर डांस किया, जिसका वीडियो खुद पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
इस आईपीएल फ्रेंचाइजी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “क्वारंटाइन दा खत्म खेल, बाहर आ गए त्वाडे फेवरेट क्रिस गेल.”
Quarantine da khatam khel, bahar aa gaye tuhadde favourite – Chris Gayle 🕺🥰#IPL2021 #SaddaPunjab #PunjabKings @henrygayle pic.twitter.com/rrDHPZ3lvQ
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 7, 2021
बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 103 टेस्ट मैचों की 182 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 7215 रन बनाए हैं. इस दौरान गेल ने 15 शतक, 3 दोहरे शतक और 37 अर्धशतक जड़े. गेल का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 333 रहा है. वहीं 301 वनडे मुकाबलों में गेल 87.2 के स्ट्राइक से 10480 रन बना चुके हैं. इस दौरान गेल 25 सेंचुरी, 54 फिफ्टी और 1 डबल सेंचुरी लगा चुके हैं.
गेल ने 61 टी20 में 2 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 1656 रन बनाए हैं. बात अगर 132 आईपीएल मैचों की करें, तो इसमें यह धाकड़ बल्लेबाज 6 सेंचुरी और 31 फिफ्टी की मदद से 4772 रन बना चुके हैं. फैंस को इस सीजन भी गेल से खासा उम्मीदें हैं.
पंजाब किंग्स की टीम:
TRENDING NOW
लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज खान, दीपक हुडा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बररार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोवेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, जाई रिचर्डसन, शाहरूख खान, रिले मेरेदिथ, मोएजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फेबियन एलेन और सौरभ कुमार.