×

IPL 2021, PBKS vs SRH: टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करेगी पंजाब; केदार जाधव को मिला SRH के लिए डेब्यू का मौका

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 14वां मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 21, 2021 3:10 PM IST

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 14वें मैच में कप्तान केएल राहुल(KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

वेस्टइंडीज के फैबियन एलेन (Fabian Allen) और ऑस्ट्रेलिया के मोइसिस हेनरिक्स (Moises Henriques) आज पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू कर रहे हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए केदार जाधव आज अपना पहला मैच खेलेंगे।

पंजाब के कप्तान राहुल ने कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, काफी आसान फैसला, पहले बोर्ड पर रन लगा दें फिर उन्हें बचाएं। हमारी टीम में दो बदलाव हैं- मेरेडिथ और गेल बाहर हैं. फैबियन एलेव और मोइसिस हेनरिक्स अंदर।”

लगातार तीन मैच हार चुकी हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा, “इस फ्रेंचाइजी के सभी लोग सकारात्म हैं, हमें गलतियों से सीखना होगा। केन विलियमसन मुजीब की जगह टीम में आए हैं। समद को हैमस्ट्रिंग है तो उसकी जगह केदार लेंगे। मनीष भी बाहर हैं, उनकी जगह सिद्धार्थ कॉल को मौका।

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल।

TRENDING NOW

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (विकेटकीपर /कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।