×

IPL 2021 Qualifier 2, DC vs KKR- दिल्ली को आज साफ इरादों के साथ मैदान में उतरना होगा: Mohammed Kaif

आज जीतने वाली टीम शुक्रवार को आईपीएल के खिताबी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 13, 2021 8:37 AM IST

आईपीएल के दूसरे क्वॉलीफायर में आज शाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. आज जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा, जो शुक्रवार को खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से भिड़ेगी. दिल्ली की टीम इस बार अपने युवा कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुआई में शानदार लय में दिखी. लेकिन पहले क्वॉलीफायर में उसे सीएसके के खिलाफ हारकर क्वॉलीफायर 2 में खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा है. टीम के सहायक कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने टीम को साफ संदेश दे दिया है कि आज उनके खिलाड़ियों को अपने साफ सोच के साथ मैदान पर उतरना होगा.

कैफ ने मैच से पहले कहा, ‘कल (बुधवार) का दिन बड़ा है. सब कुछ दबाव झेलने पर है. हर मैच में दबाव होता है लेकिन इस मैच में चुनौती अलग तरह की है.’ उन्होंने कहा कि टीम को इस मैच में एक बार फिर खुद को साबित करना होगा.

उन्होंने कहा, ‘हमें शांतचित्त रहकर स्पष्ट सोच के साथ उतरना होगा. हमने लगातार दो मैच हारे लेकिन वापसी अहम है. हमें केकेआर के खिलाफ मैच में पिछली हार को भुलाकर उतरना होगा. हमारे पास मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं. अनुभवी और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों की कमी नहीं है.’

हालांकि यह मुकाबला इतना आसान नहीं होगा क्‍योंकि कोलकाता की टीम यूएई में पहुंचकर एक अलग ही लय में खेल रही है. उसने लीग स्टेज में निचले पायदान पर रहते हुए टॉप 4 में दमदार एंट्री की और फिर एलिमिनेटर में टूर्नामेंट की दावेदार मानी जा रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को मात दी.

TRENDING NOW

दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो दिल्‍ली कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल में कुल 27 मैच खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता का पलड़ा ही भारी नजर आता है. कोलकाता ने दिल्‍ली को 15 बार हराया है जबकि दिल्‍ली कैपिटल्‍स केवल 11 बार ही जीत दर्ज कर पाई है. इस दौरान एक मैच टाई हो गया था जिसमें दिल्‍ली ने जीत दर्ज की थी.