×

IPL 2021, Rajasthan Royals vs Delhi Capitals: Chris Morris को लेकर Virender Sehwag का ट्वीट- "पैसा मिला पर इज्जत नहीं"

क्रिस मॉरिस ने तेजतर्रार पारी के दम राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन की पहली जीत दिलाई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 16, 2021 12:50 PM IST

Indian Premier League 2021, Rajasthan Royals vs Delhi Capitals, 7th Match: आईपीएल-14 के सातवें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने तूफानी पारी खेलते हुए राजस्थान को हारी हुई बाजी जिता दी, जिसके बाद मॉरिस ने यह साबित कर दिया कि टीम उन पर विश्वास जता सकती है. बता दें कि दिल्ली ने राजस्थान को एक लिहाज से हार के करीब धकेल दिया था, लेकिन नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये में राजस्थान से जुड़े क्रिस मॉरिस ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए उसे दो गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत दिला दी.

पंजाब किंग्स के खिलाफ कप्तान संजू सैमसन ने मैच के निर्णायक मोड़ पर क्रिस मॉरिस को सिंगल लेने से इनकार कर दिया था. इसके साथ सैमसन ने स्ट्राइक अपने पास ही रखी, लेकिन छक्का लगाने की कोशिश में वह कैच आउट हो गए और इसी के साथ राजस्थान को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरे मुकाबले में मॉरिस ने अंतिम ओवरों में मैच ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच का पासा पलटते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाई.

भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली पर राजस्थान की जीत के बाद एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने क्रिस मॉरिस की दो फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “तस्वीर-1, पिछले मैच कीः पैसा मिला पर इज्जत नहीं मिली. तस्वीर 2, आज के मैच की (दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ) इसे कहते हैं इज्जत. इज्जत भी, पैसा भी- शाबाश क्रिस मॉरिस.”

TRENDING NOW

बता दें कि क्रिस मॉरिस 72 आईपीएल मैचों में अब तक 589 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े और उनके बल्ले से 39 चौके और 34 छक्के निकल चुके हैं. वहीं यह खिलाड़ी इस लीग में 83 शिकार भी कर चुका है.