×

KKR के खिलाफ जीत के बाद CSK फैंस ने कहा- हार को जीत में बदलने वाले असली बाजीगर हैं SIR जडेजा

रवींद्र जडेजा कने 22 रनों की धमाकेदार पारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 26, 2021 8:34 PM IST

‘हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं’ ये डॉयलाग भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के मालिक शाहरुख खान (SRK) की फिल्म का हो लेकिन इसे सार्थक किया है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने।

जडेजा ने 8 गेंदो पर 22 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर चेन्नई को कोलकाता के खिलाफ मैच में 2 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ सीएसके ना केवल अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई बल्कि 16 अंकों के साथ टीम का प्लेऑफ में पहुंचना पूरी तरह से तय हो गया है।

इस जीत और उसमें जडेजा के योगदान की अहमियक को समझते हुए मैच के बाद ना केवल फैंस बल्कि कई पूर्व क्रिकेटरों ने जडेजा की जमकर तारीफ की।

आखिरी दो ओवरों में बढ़ा रोमांच:

18वें ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना का विकेट खोने के बाद चेन्नई टीम मुश्किल में आ चुकी थी। जीक के लिए दो ओवरो में 26 रनों की जरूरत थी और एसे में रवींद्र जडेजा ने पारी का जिम्मा उठाया।

जडेजा ने 19वें ओवर प्रसिद्ध कृष्णा की पहली दो गेंदो पर दो रन लेने के बाद तीसरी गेंद शानदार छक्का जड़ा दिया। अगली गेंद पर जडेजा ने लॉन्ग ऑन की दिशा में एक और गगनचुंबी छक्का जड़ा। तीसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद जडेजा ने आखिरी गेंद पर एक और चौके के साथ ओवर में 22 रन जोड़े। अब सीएसके को जीत के लिए मात्र 4 रनों की जरूरत थी।

हालांकि आखिरी ओवर सुनील नरेन ने सीएसके टीम के लिए परेशानी पैदा की। पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में सैम कर्रन कैच आउट हुए। जिसके बाद क्रीज पर नए बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर आए। दूसरी गेंद डॉट रही लेकिन तीसरी गेंद पर ठाकुर ने फाइन लेग की दिशा में खेलकर तीन रन लेकर स्कोर बराबर किया।

TRENDING NOW

चौथी गेंद के लिए जडेजा स्ट्राइक पर थे लेकिन गेंद डॉट रही। पांचवीं गेंद पर जडेजा नरेन के जाल में फंसकर आउट हुए लेकिन तब तक उन्होंने मैच कोलकाता के हाथों से छीन लिया था। आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए मात्र एक रन की जरूरत और क्रीज पर आए दीपक चाहर ने एक रन लेकर सीएसके को 2 विकेट से जीत दिलाई।