×

IPL 2021, RCB vs CSK: गेंदबाजों और बल्लेबाजों का साझे प्रयास के दम पर CSK ने RCB को मात दी

सीएसके ने मात्र 18.1 ओर में 4 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 24, 2021 11:24 PM IST

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के साझे प्रयास के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल कर अंकतालिका में पहले नंबर पर कब्जा किया।

आरसीबी के दिए 157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई टीम को रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी बनाई।

हालांकि आरसीबी के स्पिन गेंदबाजों ने चेन्नई को मुश्किल में डाला। नौवें ओवर में गायकवाड़ (38) जहां युजवेंद्र चहल के शिकार बने, वहीं अगले ही ओवर में डु प्लेसिस (31) ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ कैच आउट हुए।

हर्षल पटेल ने 14वें ओवर में मोइन अली (23) और फिर 16वें ओवर में अंबाती रायुडू (32) को आउट किया लेकिन चेन्नई के रनों का सिलसिला नहीं रोक पाए। छोटी-छोटी साझेदारियों के दम पर सीएसके ने मात्र 18.1 ओर में 4 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर जीत हासिल की।

इससे पहले कप्तान विराट कोहली (53) और युवा देवदत्त पडीक्कल (70) की 111 रन की साझेदारी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में छह विकेट पर 156 रन पर रोकने में सफल रही।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने पहले 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 90 रन बनाए जबकि अगले 10 ओवर में टीम ने छह विकेट गंवाए और केवल 66 रन जोड़े।

TRENDING NOW

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ड्वेन ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर तीन विकेट झटके जिसमें ग्लेन मैक्सवेल (11) और हर्षल पटेल (03) का विकेट शामिल था। शार्दुल ठाकुर ने भी 29 रन देकर दो विकेट हासिल किये। दीपक चाहर शुरू में महंगे रहे लेकिन एक विकेट लेने में सफल रहे।