×

IPL 2021: RR vs PK- राजस्थान के रॉयल्स से भिड़ेंगे पंजाब के किंग्स, देखें कौन किस पर भारी

आईपीएल 2021 में सोमवार शाम को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. इस मैच के बाद अब सभी टीमें 1-1 मैच खेल चुकी होंगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 12, 2021 12:12 PM IST

आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) में सोमवार शाम को एक बार की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला पंजाब किंग्स (PK) से होगा. रॉयल्स की टीम में फिलहाल उसके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) अपनी सर्जरी के कारण उपलब्ध नहीं हैं लेकिन इसकी भरपाई का दारोमदार अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस पर होगा. आर्चर टूर्नामेंट के पहले हाफ तक रॉयल्स से नहीं जुड़ पाएंगे. ऐसे में टीम के फ्रंट लाइन पेस अटैक में मॉरिस को अपनी भूमिका निभानी होगी.

वैसे आंकड़ों में पंजाब की टीम पर राजस्थान का पलड़ा बहुत भारी है. दोनों टीमों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कुल 21 मुकाबले खेले हैं. इनमें 12 बार राजस्थान ने जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 8 बार ही पंजाब जीत पाया है. दोनों ने एक मुकाबला टाई के रूप में भी खेला है, जिसका फैसला सुपर ओवर से हुआ यहां पंजाब ने जरूर बाजी मारी है. फिर भी

रॉयल्स की टीम उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. पंजाब किंग्स की पावर-पैक बल्लेबाजी को रोकने के लिए वह जाल बिछा रही होगी.

आरआर की सबसे बड़ी समस्या उसके विदेशी तेज गेंदबाजों की की कमी है. पिछले साल, आर्चर दूसरों से कोई समर्थन पाने में विफल रहे क्योंकि केवल स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इस बार हालांकि मॉरिस को तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का समर्थन हासिल होना चाहिए.

हालांकि रहमान को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाती है या नहीं, यह भी देखने वाली बात होगी. बल्लेबाज जोस बटलर, ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स और मॉरिस के साथ निश्चित रूप से, आरआर को रहमान को अंतिम एकादश में शामिल करने के बारे में काफी सोचना होगा क्योंकि उसके पास लियाम लिविंगस्टोन और डेविड मिलर जैसे अन्य हार्ड हिटिंग बल्लेबाज भी हैं.

वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह हमेशा की तरह इस बार भी बल्लेबाजी के अनुकूल रहेगी. दूसरी ओर पंजाब किंग्स के बल्लेबाज केएल राहुल, जो पिछले साल ऑरेंज कैप विजेता थे, हाल के दिनों में इंटरनेशनल स्तर पर खराब दौर से गुजरे हैं. लेकिन आईपीएल की शुरुआत से पहले वह फॉर्म में लौट आए हैं और अब वह मयंक अग्रवाल फिर से पंजाब फ्रेंचाइजी की बल्लेबाजी की रीढ़ बन सकते हैं.

TRENDING NOW

यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पंजाब अपने चार खिलाड़ियों का विदेशी कोटा कैसे संतुलित करता है. वे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन को मौका देंगे या फिर वे टी20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेविड मालन को.