×

मुंबई पर जीत के बाद बोले कप्तान धोनी- रुतुराज और ब्रावो ने CSK को उम्मीद से बेहतर स्कोर तक पहुंचाया

रविवार से यूएई में शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई टीम को 20 रन से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 20, 2021 8:53 AM IST

सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के नाबाद अर्धशतक और ड्वेन ब्रावो (DJ Bravo) की तूफानी पारी से चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 20 रन की जीत के बाद कहा कि इन दोनों बल्लेबाजों ने उन्हें उम्मीद से बेहतर स्कोर तक पहुंचाया।

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘30 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद हम सम्मानजनक स्कोर खड़ा करना चाहते थे। मुझे लगता है कि रुतुराज और ब्रावो ने हमें उम्मीद से बेहतर स्कोर तक पहुंचाया। हमने 140 रन के बारे में सोचा था लेकिन 160 के करीब पहुंचना शानदार था। विकेट पर असमान गति से गेंद आ रही थी, शुरुआत में गेंद थोड़ी धीमी आ रही थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निचले क्रम में बल्लेबाजी करना मुश्किल था, आप गेंद पर कड़ा प्रहार करने का प्रयास करते हो। रायुडू चोटिल हो गया, इसलिए वहां से वापसी करना मुश्किल था लेकिन हमने समझदारी से बल्लेबाजी की और शानदार अंत किया। एक बल्लेबाज का अंत तक खेलना समझदारी भरा था।’’

चेन्नई के 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ड्वेन ब्रावो (25 रन पर तीन विकेट) और दीपक चाहर (19 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी। मुंबई की ओर से सौरभ तिवारी (40 गेंद में नाबाद 50, पांच चौके) ही 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे।

TRENDING NOW

चेन्नई सुपर किंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ (नाबाद 88) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के अलावा रविंद्र जडेजा (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए उनकी 81 और ड्वेन ब्रावो (आठ गेंद में 23, तीन छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 156 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।