SL vs BAN: बांग्लादेश के बड़े स्कोर के जवाब में श्रीलंका की ठोस शुरुआत
श्रीलंका ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की नाबाद 85 रन की पारी की बदौलत 3 विकेट पर 229 रन बना लिए हैं.
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पल्लेकल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेहमान बांग्लादेश ने 541/7 पर अपनी पहली पारी घोषित की. इसके जवाब में बल्लेबाजी पर उतरी श्रीलंका की टीम ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की नाबाद 85 रन की पारी की बदौलत तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक3 विकेट पर 229 रन बना लिए हैं.
शुक्रवार को स्टंप्स के समय करुणारत्ने के साथ धनंजय डिसिल्वा (26*) पर बल्लेबाजी कर रहे थे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी बना ली है. श्रीलंका पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश से 312 रन पीछे है और उसके 7 विकेट बचे हुए हैं.
करुणारत्ने ने सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने (58) के साथ पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर ठोस शुरूआत की. ओशादे फर्नांडो (20) और अनुभवी एंजेलो मैथ्यू (25) अपनी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे.
बांग्लादेश के लिए मेहंदी हसन मेराज, तस्किन अहमद और ताइजुल इस्लाम ने एक-एक विकेट लिए. इससे पहले बांग्लादेश ने चार विकेट पर 474 से दिन की शुरूआत की. विश्वा फर्नांडो ने लिटन दास (50) को आउट कर श्रीलंका को दिन की पहली सफलता दिलाई. मुश्फिकुर रहीम 68 रन पर नाबाद रहे. विश्वा श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 96 रन देकर 4 विकेट लिए.
बांग्लादेश को इस विशाल स्कोर तक ले जाने में कप्तान मोमीनुल हक (127) और नजमुल हुसैन शंटो (163) की बेहतीन शतकीय पारियों का योगदान खास रहा.
इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन बैटिंग के चलते बांग्लादेश ने मैच के पहले 2 दिन सिर्फ 2-2 विकेट गंवाए थे और मैच में शुरुआत से ही अपनी स्थिति मजबूत रखी. कप्तान मोमीनुल हक अपने इस शतक की बदौलत बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
COMMENTS