This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2021 SRH vs DC Highlights in Hindi: सीजन के पहले सुपर ओवर में दिल्ली ने हैदराबाद को दी मात
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 20वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
Written by India.com Staff
Last Published on - April 26, 2021 12:10 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के पहले सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया
8 रन बचाने का जिम्मा कप्तान वार्नर ने राशिद खान को दिया है। दिल्ली के लिए बल्लेबाजी कप्तान पंत और शिखर धवन करेंगे।
सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर वार्नर ने दूसरा रन पूरा नहीं किया था। इसलिए अंपायर ने उस रन को स्कोर में नहीं जोड़ा। हैदराबाद ने दिल्ली के सामने जीत के लिए एक ओवर में 8 रन का लक्ष्य रखा है।
कप्तान रिषभ पंत ने गेंदबाजी का जिम्मा अक्षर पटेल को दिया।
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाज हैदराबाद करेगी। कप्तान वार्नर और सेट बल्लेबाज विलियमसन क्रीज पर उतरे।
आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। लेकिन केन विलियमसन और सुचित मिलकर रबाडा के खिलाफ 15 रन ही बना सके। यानि कि हैदराबाद और दिल्ली का स्कोर बराबरी पर आ गया और अब 14वें सीजन का पहला सुपर ओवर खेला जाएगा।
28 needed from 12 balls
Can Kane do it for #SRH?
Can #DC stop Kane?https://t.co/9lEz0r9hZo #SRHvDC #VIVOIPL pic.twitter.com/DthD80Db6R— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2021
पहली पारी के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर – DC 159/4 (20)
पृथ्वी शॉ ने पारी के पहले ही ओवर में खलील अहमद के खिलाफ लगातार दो चौके लगाकर दिल्ली टीम का खाता खोला।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, जगदीश सुचित, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल।
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, रिषभ पंत (विकेटकीपर / कप्तान), शिमरोन हेटमीर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, अवेश खान।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
An entertaining blockbuster is about to hit TV screens near you 🤩
🕰️: 7:30 PM tonight 🎟️#YehHaiNayiDilli #SRHvDC #IPL2021 pic.twitter.com/S7AbrAaX5L
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 25, 2021
Risers. 🧡 Matchday. 💪 Ready. 🔥#SRHvDC #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/58tmIsLs4f
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 25, 2021
IPL 2021 SRH vs DC Highlights in Hindi:
TRENDING NOW
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के पहले सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट के 20वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली टीम ने 159/4 का स्कोर खड़ा किया। 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद टीम ने केन विलियमसन के अर्धशतक और जे सुचित की 6 गेंदो पर खेली 14 रन की अहम पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। स्कोर बराबरी पर आने के बाद नतीजा सुपर ओवर के जरिए निकाला गया, जिसके रिषभ पंत की टीम ने बाजी मारी।