×

IPL 2021, SRH vs MI: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी मुंबई; सनराइजर्स ने फिर बदला कप्तान

मनीष पांडे ने बताया कि कोहनी में चोट की वजह से केन विलियमसन आज का मैच नहीं खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Oct 08, 2021, 07:17 PM (IST)
Edited: Oct 08, 2021, 07:17 PM (IST)

आईपीएल 2021 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। अबु धाबी स्टेडियम में हो रहे मुकाबले में केन विलियमसन (Kane Williamson) की बजाय मनीष पांडे (Manish Pandey) हैदराबाद की कप्तानी करते नजर आएंगे।

मनीष पांडे ने बताया कि कोहनी में चोट की वजह से विलियमसन आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। कप्तान रोहित ने बताया कि मुंबई की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हैं- क्रुणाल पांड्या और पीयूष चावला की वापसी हुई है, सौरभ तिवारी और जयंत यादव को बाहर रखा गया है।

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट।

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडे (कप्तान), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कॉल।

TRENDING NOW

मैच शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने कहा, “कुछ भी नहीं बदलता, सब कुछ वही रहता है, सभी प्रक्रियाएं समान होती हैं। आप उठते हैं, जो कुछ भी आप पिछले 8-10 साल से कर रहे हैं, तो सब कुछ वैसा ही रहता है। टीम के लिए योगदान – ये थोड़ा परेशान करने वाला रहा है क्योंकि पिछले 2-3 सीज़न से मैं हमेशा टीम को जरूरत पड़ने पर योगदान करने की कोशिश कर रहा हूं। इस साल मैं ऐसा नहीं कर पाया, ये दुखद है।