IPL 2021, Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad: Tom Moody ने कर दिया खुलासा, इस वजह से मुंबई इंडियंस के खिलाफ नहीं खेले T. Natarajan
बई इंडियंस की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह चार अंकों के साथ तालिका में टॉप पर पहुंच गई है.
Indian Premier League 2021, Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad, 9th Match: मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन के 9वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के तेज गेंदबाज टी. नटराजन (T. Natarajan) नहीं खेले. 24 आईपीएल मैचों में 20 शिकार कर चुके नटराजन को मैदान पर ना देख फैंस के मन में यही सवाल आया कि आखिर इस बॉलर को प्लेइंग इलेवन में स्थान क्यों नहीं मिला. हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेट निदेशक टॉम मूडी (Tom Moody) ने इस राज से पर्दा टॉस के कुछ देर बाद ही उठा दिया.
हैदराबाद ने इस मुकाबले के लिए टीम में चार बदलाव किए. नटराजन के अलावा उसने जेसन होल्डर, रिद्धिमान साहा और शाहबाज नदीम को भी मुकाबले से बाहर रखा. टॉम मूडी ने स्पष्ट करते हुए बताया कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के मुकाबले में नटराजन को बाहर नहीं रखा गया, बल्कि उन्हें आराम दिया गया.
मूडी ने कहा, "नटराजन को बाहर नहीं किया गया बल्कि उन्हें आराम दिया गया है. हमें पता है कि उन्होंने पिछले छह महीनों में काफी क्रिकेट खेला है. हमें उनका ख्याल रखना है, क्योंकि आईपीएल का सीजन लंबा चलना है. अगर वह 100 फीसदी फिट रहे तो जरूर खेलेंगे."
नटराजन की जगह इस मुकाबले के लिए खलील अहमद को टीम में शामिल किया गया है. उनके अलावा ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान, लेफ्ट आर्म स्पिनर अभिषेक शर्मा और बल्लेबाज विराट सिंह को शामिल किया गया है.
Another tremendous performance from our bowlers, another tremendous victory! 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #MIvSRH #IPL2021 pic.twitter.com/nDUIAPWWxs
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 17, 2021
बता दें कि अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस एक बार फिर से कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने में सफल रही। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 150 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने हैदराबाद को 19.4 ओवर में 137 रन पर ढेर कर दिया. इसी के साथ मुकाबले में 13 रन से जीत दर्ज की.
COMMENTS