Advertisement

IPL 2021: RCB की जीत के बाद Devdutt Padikkal की तारीफ में बोले Virat Kohli- भविष्य का खिलाड़ी

IPL 2021: RCB की जीत के बाद Devdutt Padikkal की तारीफ में बोले Virat Kohli- भविष्य का खिलाड़ी

शतक जड़ने वाले देवदत्त पडीक्कल की तारीफ में कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह भविष्य के खिलाड़ी हैं.

Updated: April 23, 2021 12:51 AM IST | Edited By: Arun Kumar
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया. इसके कप्तान विराट (Virat Kohli) ने भी यहां नाबाद 72 रन की पारी खेली. मैच के बाद कोहली ने इस युवा बल्लेबाज की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य का खिलाड़ी बताया.

कप्तान कोहली ने मैच के बाद पडीक्कल की पारी की तारीफ करते हुए कहा, 'यह शानदार पारी थी, उसने पिछली बार भी अपने पहले सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की थी. 40-50 रन के बाद आक्रामक होने के बारे में बात की थी. शानदार प्रतिभा, भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगा. मुझे लगता है कि टी20 में साझेदारी काफी अहम होती है.'

विराट कोहली भी एक छोर पर जमे हुए थे. लेकिन वह शुरू में इतने आक्रामक नहीं थे और उन्होंने पडीक्कल को दूसरे छोर पर तेज खेलने दिया. इस पर उन्होंने कहा, 'आप हमेशा आक्रामक होने वाला खिलाड़ी नहीं हो सकते. जब दोनों में से एक खिलाड़ी तेज खेलते हैं तो मेरे लिए स्ट्राइक रोटेट करना अहम था और अगर मैं आक्रामक होता तो दूसरे छोर के खिलाड़ी को ऐसा करना पड़ता.'

उन्होंने कहा, 'आज मेरी भूमिका थोड़ी अलग थी, मैं पिच पर डटे रहना चाहता था. लेकिन मैंने अंत में आक्रामकता बरती और पिच भी अच्छी थी. हमने 100 रन के स्कोर पर बात की थी और उसने कहा, चलो मैच खत्म करते हैं.'

कोहली ने गेंदबाजी के बारे में कहा, 'देव की पारी शानदार थी, लेकिन मुझे लगता है कि आक्रामक गेंदबाजी और सकरात्मकता महत्वपूर्ण रही. हमारे गेंदबाजों में कोई बड़ा नाम नहीं है, लेकिन हमारे गेंदबाज प्रभावी रहे हैं. टीम चारों मैचों में डेथ ओवरों में अच्छी रही. हमने 30 से 35 रन बचाए.'
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement