×

IPL 2022: रिंकू सिंह की तारीफ करते नहीं थक रहे 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आमिर खान क्रिकेटर रिंकू सिंह की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - May 22, 2022 8:20 PM IST

IPL 2022 के 66वें मैच में बाजी भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने मारी लेकिन वाहवाही कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह बटोरने में सफल रहे। इस मुकाबले में लखनऊ ने बिना कोई विकेट खोए 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने मैच को अपने नाम लगभग कर ही लिया था लेकिन आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर रिंकू सिंह का ईविन लुईस ने शानदार कैच पकड़ मैच लखनऊ की झोली में डाल दिया।

रिंकू सिंह भले ही इस मैच में अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन 15 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 40 रनों की तूफानी पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया। इस तूफानी पारी के बाद बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान भी रिंकू सिंह के फैन लिस्ट में शामिल हो गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आमिर खान क्रिकेटर रिंकू सिंह की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

आमिर खान ने वीडियो में कहा, “रिंकू क्या खेल रहा था यार। ऐसा खेल रहा था कि उसने अकेले दम पर मैच लगभग जिता ही दिया था। बैडलक हुआ कि रिंकू का फील्डिर ने असंभव कैच पकड़ लिया। वरना रिंकू ने तो टीम की नैया पार करा दी थी। कोई बात नहीं हार-जीत चलती रहती है।”

आमिर खान से तारीफ पाने के बाद रिंकू बेहद खुश नजर आए और उन्होंने इसके लिए बॉलीवुड अभिनेता का शुक्रिया अदा किया। रिंकू ने कहा, “थैंक्यू सो मच सर। आपको मेरी बैटिंग के बारे में ऐसा लगा, यह सुनकर दिल खुश हो गया। मुझे उम्मीद है कि अगले साल आप हमारी टीम के साथ होगे।”