×

IPL 2022: इंग्लिश क्रिकेटर जेसन रॉय ने आईपीएल से नाम वापस लिया; गुजरात टाइटन्स को झटका

इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन का आयोजन 10-टीम के साथ 26 मार्च से मुंबई और पुणे में होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 1, 2022 10:38 AM IST

इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने बायो बबल में लंबे समय तक बने रहने का हवाला देते हुए आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। जिससे उनकी नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कुछ हफ्ते पहले झटका लगा। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रॉय ने पिछले हफ्ते फ्रेंचाइजी को अपने फैसले की जानकारी दी थी। टाइटन्स को अभी एक जेसन के विकल्प का ऐलान नहीं किया है।

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे 31 साल के इंग्लिश क्रिकेटर को गुजरात टाइटन्स ने मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा था। उनके टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की खबर गुजरात फ्रेंचाइजी के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि युवा शुभमन गिल के अलावा रॉय टीम के एकमात्र विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज थे।

ये दूसरी मौका है जब ये इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल से हट रहा है। 2020 सीजन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 1.5 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से अपना नाम वापस ले लिया था।

आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होने वाला है। पिछले सीजन में, रॉय ने सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया था और इस साल पाकिस्तान सुपर लीग में कुछ अच्छी पारियां खेली थीं, जहां वो क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे थे।

TRENDING NOW

पीएसएल भी बायो सिक्योर बबल में खेला गया। उन्होंने फ्रैंचाइज़ी के लिए छह मैचों में 50.50 की औसत और 170.22 की स्ट्राइक-रेट से 303 रन बनाए थे।