×

IPL 2022: विराट कोहली के बाद RCB के नए कप्तान होंगे फाफ डु प्लेसिस, आज हो सकता है ऐलान

विराट कोहली ने यूएई में हुए आईपीएल 2021 के दूसरे हिस्से के शुरू होने से पहले ऐलान किया था कि वो 15वें सीजन से पहले टीम की कप्तानी छोड़ देंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 7, 2022 3:27 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को टीम का नया कप्तान बना सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार आरसीबी सोमवार को आईपीएल 2022 के लिए अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान करेगी.

लगभग एक दशक तक बैंगलोर फ्रेंचाइजी की कप्तानी का जिम्मा संभालने के बाद भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने यूएई में हुए आईपीएल 2021 के दूसरे हिस्से के शुरू होने से पहले ऐलान किया था कि वो 15वें सीजन से पहले टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. जिसके बाद से इस फैंचाइजी को नए नेतृत्व की तलाश है।

इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक फाफ का आरसीबी का अगला कप्तान बनना लगभग निश्चित है. टीम से जुड़े शख्स ने वेबसाइट से बातचीत में कहा, “फाफ सही विकल्प हैं लेकिन हमारे पास फैसला करने का समय है. हम मैक्सवेल की स्थिति और उपलब्धता पर स्पष्टता का इंतजार कर रहे थे. अब, ये निश्चित लग रहा है कि वो पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएगा, फाफ सही विकल्प है.”

आरसीबी ने 15वें सीजन ने जब मेगा ऑक्शन से पहले कोहली समेत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को रीटेन किया था तो सभी को लगा था कि ये ऑलराउंडर टीम का अगला कप्तान होगा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे का शेड्यूल आईपीएल 2022 के साथ क्लैश होने की वजह से मैक्सवेल के सीजन के शुरूआती मैच में हिस्सा ना ले पाने की संभावना है.

TRENDING NOW

विराट कोहली के बाद आरसीबी स्क्वाड में फाफ ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वो आईपीएल 2022 के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे जिस वजह से फाफ कप्तानी मैक्सवेल से बेहतर विकल्प हैं.