×

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंचे लखनऊ सुपर जायन्ट्स

क्विंटन डी कॉक की अर्धशतकीय पारी की मदद से लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के दिए 150 रन के लक्ष्य को 19.4 ओवर में हासिल कर लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 7, 2022 11:56 PM IST

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) ने आईपीएल (IPL 2022) के मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 6 विकेट से हराया. डी कॉक ने 52 गेंदो पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 80 रन की पारी खेली. जिसकी मदद से लखनऊ ने दिल्ली का दिया 150 रन का लक्ष्य दो गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

दिल्ली के लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 3.4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिए. हालांकि तेज गेंदबाज दिल्ली टीम को महंगे पड़े. खासकर कि एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) जो कि आज सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे थे. नॉर्खिया ने मात्र 2.2 ओवर में 35 रन दिए और जो बीमर फेंकने की वजह से अपने स्पेल का तीसरा ओवर भी पूरा नहीं कर सके.

दिल्ली कैपिटल्स के दिए 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम को क्विंटन डी कॉक ने शानदार शुरुआत दिलाई. डी कॉक ने कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 73 रन की ठोस साझेदारी बनाई.

दिल्ली को पहली सफलता दसवें ओवर में स्पिनर कुलदीप यादव ने दिलाई. जिन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर 25 गेंदो पर 24 रन बना चुके राहुल को कैच आउट कराया. राहुल के आउट होने के बाद कुलदीप ने विंडीज बल्लेबाज इविन लुईस (5) को भी सस्ते में आउट किया.

इस दौरान डी कॉक अपना अर्धशतक पूरा करते हुए लखनऊ को जीत की ओर ले गए. 17वें ओवर में नॉर्खिया को अटैक से हटाए जाने के बाद उनका ओवर पूरा करने आए कुलदीप ने आखिरी गेंद पर सेट बल्लेबाज डी कॉक को बाउंड्री पर सरफराज के हाथों कैच आउट कराया.

TRENDING NOW

हालांकि क्रुणाल पांड्या और आयुष बदोनी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत लखनऊ ने 19.4 ओवर में जीत की रेखा पार की. पांड्या ने 14 गेंदो पर 19 रन जड़े. जबकि बदोनी मात्र 3 गेंदो पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे.